ट्रेंडिंगस्लाइडर

नर्मदा नदी BREAKING: BJP नेता के बेटे समेत पांच लोग डूबे, 5 मौत से फैली सनसनी, कहीं नहीं लगा है साइन बोर्ड

BJP leader son among 5 people drowned in river in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं में नदी में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई. जबलपुर में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष का इकलौता बेटा और उसका दोस्त नर्मदा में डूब गया. हरदा में अजनाल नदी में डूबने से 3 नाबालिगों की मौत हो गई.

पहली घटना जबलपुर में सुबह 10 बजे की बताई जा रही है. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिव पटेल का इकलौता पुत्र अतुल पटेल (24) अपने दोस्तों के साथ नर्मदा नदी के दद्दा घाट पर नहाने गया था. दोस्त अनुराग लोधी उर्फ सत्यम (23) को तैरना नहीं आता था. नहाते समय वह बहने लगा. अतुल भी उसे बचाने की कोशिश में गहरे उतर गया.

MP में धक-धका रही सिंधिया की धड़कनें ! कर्नाटक के रिजल्ट से बढ़ी टेंशन, क्या ‘बागियों’ को लगेगा झटका, सियासी गलियारे में होश उड़ाने वाले चर्चे ?

तिलवारा थाना पुलिस व गोताखोर मौके पर पहुंचे. आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव बरामद किए जा सके. मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, पर्यटन निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया ने घटना पर खेद व्यक्त किया. विधायक अजय विश्नोई ने आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए.

हरदा में 3 किशोर डूबे

दूसरी घटना हरदा जिले की है। यहां अजनाल नदी में दोपहर 12 बजे नहाने के दौरान डूबने से 3 किशोरों की मौत हो गयी. हरदा एसडीओपी अर्चना शर्मा ने बताया, तीनों की पहचान सोनू पिता लखनलाल बघेल, तिलक पिता दिनेश चौरे, मोहित पिता विजय बामने के रूप में हुई है.

MP में किसानों के लिए खुशखबरी: 2 लाख तक ब्याज होगा माफ, आज से भरे जाएंगे आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

उम्र 14 से 15 साल के बीच है. तीनों छीपाबड़ थाना क्षेत्र के हिवाला गांव के रहने वाले थे। हरदा में केटरिंग का काम करने आता था. एक बच्चे सोनू के पिता लखनलाल बघेल ने बताया कि शनिवार शाम तीनों गांव हीवाला से बस से हरदा में खानपान का काम करने आए थे.

स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला

डूबने की जानकारी मिलने पर खेड़ीपुरा निवासी राजेश कहार व अन्य युवकों ने नदी में लड़कों की तलाश शुरू की. तीनों को एक-एक कर बाहर निकाला गया. सिविल लाइन थाने का सिपाही दोनों लड़कों को अपनी कार से अस्पताल ले गया. तीसरे को एसडीईआरएफ की टीम जिला अस्पताल लेकर आई. होमगार्ड के प्लाटून कमांडर रक्षा राजपूत का कहना है कि उन्हें आम लोगों से अजनाल नदी में तीन लड़कों के डूबने की सूचना मिली थी. इसके बाद टीम मौके पर पहुंच गई थी.

शहडोल BREAKING: इस गांव में मिले तेंदुए के 3 शावक, मचा हड़कंप, देखने पहुंच रहे लोग, हमले का खतरा

नहीं लगा साइन बोर्ड, एक माह में गई 8 जानें

पिछले एक माह में अजनाल नदी में आठ बच्चों व युवकों की मौत के बाद भी सिग्नल बोर्ड नहीं लगाए गए हैं. एसडीएम महेश कुमार बम्हाना ने बताया कि नदी के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में प्रशासन ने साइन बोर्ड लगाए थे, लेकिन असामाजिक तत्वों ने बोर्ड उखाड़ दिए.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button