ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

जूता कारोबारियों पर IT का शिकंजा: 40 करोड़ रुपये कैश बरामद, अकूत दौलत देखकर अफसर भी हैरान

Uttar Pradesh Agra Rs 40 crore cash found in shoe traders: उत्तर प्रदेश के आगरा में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां तीन जूता कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें बेहिसाब संपत्ति मिली। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अब तक 40 करोड़ रुपये की नकदी मिल चुकी है, बाकी नकदी की गिनती की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान जूता कारोबारी के घर पर नोटों का ढेर मिला, जिनमें 500 रुपये के नोट भी थे. कितना कैश है इसकी अभी गिनती की जा रही है. आयकर विभाग ने नोटों की गिनती की जिम्मेदारी बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों को सौंपी है.

आगरा के जूता कारोबारियों पर IT का शिकंजा, 40 करोड़ रुपये कैश बरामद

अब तक 40 करोड़ रुपये की गिनती हो चुकी है. जिसका कोई हिसाब-किताब नहीं है. बाकी रकम की गिनती की जा रही है. इतनी बड़ी मात्रा में नोट गिनते-गिनते अधिकारी व कर्मचारी थक गये.

आयकर विभाग को उन पर टैक्स चोरी और आय से अधिक संपत्ति रखने का संदेह था. जब विभाग को इसकी जानकारी मिली तो टीम ने तीन जूता कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि, विभागीय अधिकारी अभी इस मामले में बोलने से बच रहे हैं।

कानपुर समेत 20 ठिकानों पर IT ने मारा छापा, मिली बेहिसाब संपत्ति

इससे पहले आयकर विभाग ने यूपी के कानपुर में बड़ी छापेमारी की थी. विभाग ने यहां बंशीधर तंबाकू कंपनी पर छापा मारा था. इस कंपनी ने कानपुर के अलावा मुंबई, दिल्ली और गुजरात में भी अपना कारोबार फैलाया था। इसकी जानकारी मिलने के बाद करीब 20 जगहों पर छापेमारी की गई.

सूत्रों ने बताया था कि इस तंबाकू कंपनी ने कागजों पर अपना टर्नओवर करीब 20 से 25 करोड़ रुपये दिखाया था, लेकिन जब जांच की गई तो पता चला कि कंपनी का टर्नओवर 100-150 करोड़ रुपये के आसपास था.

विभाग ने यह छापेमारी 29 फरवरी 2024 को की थी. कंपनी के मालिक ने दिल्ली में भी घर बनाया था. जब आयकर अधिकारी दिल्ली पहुंचे तो वहां 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कारें मिलीं. इसमें 16 करोड़ रुपये की रोल्स-रॉयस फैंटम भी थी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button