MP नर्मदा नदी में कूदकर मरने का LIVE VIDEO: रील बनाते हुए 2 छात्रों ने लगाई छलांग, दोनों की निकाली गई लाश
Students Making Reels Die Due To Drowning In Jabalpur: रील बनाने के शौक ने जबलपुर में दो छात्रों की जान ले ली. दोपहर 1 बजे दोनों छात्र वीडियो बनाते हुए पुराने तिलवारा पुल से नर्मदा में कूद गए, लेकिन बाहर नहीं आ सके। डूबने से उसकी मौत हो गयी. नाविकों ने दोनों छात्रों के शव बाहर निकाले और तिलवारा पुलिस को सूचना दी।
Students Making Reels Die Due To Drowning In Jabalpur: छात्रों के नाम नीरज चक्रवर्ती और अंकुर गोस्वामी बताये गये हैं. दोनों शहर के नमन बिहार और शांति नगर के रहने वाले थे.
Students Making Reels Die Due To Drowning In Jabalpur:मौके पर पहुंची तिलवारा थाना पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने मृतक छात्रों के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी है.
तीन दोस्त रील बनाने के लिए तिलवारा पुल पर पहुंचे
Students Making Reels Die Due To Drowning In Jabalpur: रविवार दोपहर नमन बिहार और शांति नगर में रहने वाले तीन दोस्त रील बनाने के लिए पुराने तिलवारा पुल पर पहुंचे थे। यहां दो दोस्तों ने नर्मदा में छलांग लगा दी. एक दोस्त वीडियो रील बना रहा था.
Students Making Reels Die Due To Drowning In Jabalpur: रील के लिए नर्मदा में कूदे दोनों छात्र डूब गए। दोस्तों ने मदद के लिए आवाज लगाई तो वहां मौजूद नाविकों ने नर्मदा नदी में घुसकर युवक को बचा लिया। लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
छुट्टियों का आनंद लेने आये थे
मृतक अंकुर के भाई विजय गोस्वामी ने बताया कि शांति नगर निवासी अनुराग, अंकुर और नीरज बाइक से पुराने तिलवारा पुल पर पहुंचे थे। ये सभी ब्रिज पर घूम रहे थे और इंस्टाग्राम के लिए रील्स बना रहे थे. अचानक नीरज ने अपने दोस्तों से कहा कि मैं यहां से कूद रहा हूं. आप लोग वीडियो बनाओ, इसके बाद नीरज ने पुल से नर्मदा नदी में छलांग लगा दी।
Students Making Reels Die Due To Drowning In Jabalpur: दोस्तों ने सोचा कि इससे तैराकी में मदद मिलेगी. जब काफी देर तक नीरज पानी से बाहर नहीं आया तो उसके दोस्तों ने खोजबीन शुरू की. इसी बीच पता चला कि नीरज का दोस्त अंकुर भी लापता है. जिसके बाद दोनों को नदी से बाहर निकाला गया.
लोगों ने पुराने पुल पर जाली लगाने की मांग की
Students Making Reels Die Due To Drowning In Jabalpur: मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि घटना के वक्त प्रशासन की ओर से कोई गोताखोर तैनात नहीं थे. ऐसे में स्थानीय नाविकों ने नर्मदा नदी में घुसकर दोनों युवकों को बचा लिया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से पुराना पुल बंद हुआ है तब से यहां युवाओं की भीड़ लगी रहती है. सुबह से शाम तक यहां सैकड़ों युवा न सिर्फ जंपिंग के लिए बल्कि रील बनाने के लिए भी आते हैं। रविवार को हुई घटना इसका उदाहरण है. स्थानीय लोगों की मांग है कि पुलिस प्रशासन पुराने पुल के चारों ओर जाल लगाकर इसे बंद कर दे.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS