छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने महिला कमांडर सहित दो नक्सलियों को किया ढेर, राइफल बरामद

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अभी तक इस मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली कमांडर सहित दो को मार गिराया है। जवानों ने शव और साथ में राइफल बरामद की है। वहीं मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की भी संभावना है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस के जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। 

यह भी पढ़ें…Chhattisgarh: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया, विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद, सर्चिंग जारी

नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक, सरहदी इलाके पर नक्सलियों के बड़े लीडरों के जमावड़े की सूचना मिली थी। इस पर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस ने ज्वॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया है। बताया जा रहा है कि जवान शुक्रवार सुबह नेशनल पार्क क्षेत्र के टेकामेटा के जंगलों में नक्सलियों को घेर लिया। नक्सलियों ने फायरिंग की तो जवानों ने भी कार्रवाई की। इसमें महिला DVC कमांडर सहित दो नक्सली मारे गए हैं। 

महाराष्ट्र के C-60 कमांडो भी हैं शामिल
मुठभेड़ में महाराष्ट्र के C-60 के कमांडो और छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के DRG के जवान शामिल हैं। बीजापुर की सिर्फ एक ही टुकड़ी निकली हुई है। बताया जा रहा है कि मौके से तीन हथियार बरामद हुए हैं। इनमें दो SLR और एक 303 बंदूक है। हालांकि मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने और शवों को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

यह भी पढ़ें…Chhattisgarh: NIA ने नक्सली हमले में 23 के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, बीजापुर में 22 जवान हुए थे शहीद

दो माह में जिले में चौथी मुठभेड़

  • 20 दिसंबर : भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी  और एसटीएफ के जवान सर्चिंग पर निकले थे। मिरतुर क्षेत्र के तिमेनार और पोरोवाडा के जंगलों में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था।
  • 30 नवंबर : जिले में ही सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग निकले थे। 
  • 26 नवंबर : जिले के मिरतुर पुलिस थाना क्षेत्र के पोमरा जंगल में हुई मुठभेड में जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया था। भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए थे। 
  • 17 अक्तूबर : बीजापुर जिले के तर्रेम क्षैत्र में हुई मुठभेड़ में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर घायल हो गया था। 

एक दिन पहले ही NIA ने दाखिल की है चार्जशीट
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पिछले साल बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 23 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इस नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए थे। NIA प्रवक्ता की ओर से बताया गया कि हमला बीजापुर के तर्रेम क्षेत्र के टेकलगुडियाम गांव के पास तीन अप्रैल 2021 को हुआ था। इस हमले में 35 से अधिक लोग घायल हुए थे। हमले में शामिल सभी नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। 

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अभी तक इस मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली कमांडर सहित दो को मार गिराया है। जवानों ने शव और साथ में राइफल बरामद की है। वहीं मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की भी संभावना है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस के जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। 

यह भी पढ़ें…Chhattisgarh: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया, विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद, सर्चिंग जारी

नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक, सरहदी इलाके पर नक्सलियों के बड़े लीडरों के जमावड़े की सूचना मिली थी। इस पर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस ने ज्वॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया है। बताया जा रहा है कि जवान शुक्रवार सुबह नेशनल पार्क क्षेत्र के टेकामेटा के जंगलों में नक्सलियों को घेर लिया। नक्सलियों ने फायरिंग की तो जवानों ने भी कार्रवाई की। इसमें महिला DVC कमांडर सहित दो नक्सली मारे गए हैं। 

महाराष्ट्र के C-60 कमांडो भी हैं शामिल

मुठभेड़ में महाराष्ट्र के C-60 के कमांडो और छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के DRG के जवान शामिल हैं। बीजापुर की सिर्फ एक ही टुकड़ी निकली हुई है। बताया जा रहा है कि मौके से तीन हथियार बरामद हुए हैं। इनमें दो SLR और एक 303 बंदूक है। हालांकि मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने और शवों को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

यह भी पढ़ें…Chhattisgarh: NIA ने नक्सली हमले में 23 के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, बीजापुर में 22 जवान हुए थे शहीद

दो माह में जिले में चौथी मुठभेड़

  • 20 दिसंबर : भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी  और एसटीएफ के जवान सर्चिंग पर निकले थे। मिरतुर क्षेत्र के तिमेनार और पोरोवाडा के जंगलों में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था।
  • 30 नवंबर : जिले में ही सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग निकले थे। 
  • 26 नवंबर : जिले के मिरतुर पुलिस थाना क्षेत्र के पोमरा जंगल में हुई मुठभेड में जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया था। भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए थे। 
  • 17 अक्तूबर : बीजापुर जिले के तर्रेम क्षैत्र में हुई मुठभेड़ में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर घायल हो गया था। 

एक दिन पहले ही NIA ने दाखिल की है चार्जशीट

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पिछले साल बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 23 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इस नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए थे। NIA प्रवक्ता की ओर से बताया गया कि हमला बीजापुर के तर्रेम क्षेत्र के टेकलगुडियाम गांव के पास तीन अप्रैल 2021 को हुआ था। इस हमले में 35 से अधिक लोग घायल हुए थे। हमले में शामिल सभी नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। 

Source link

Show More
Back to top button