छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों पर मतदान: 52 लाख से ज्यादा वोटर्स करेंगे वोटिंग, 2 लाख से ज्यादा जवान सुरक्षा में तैनात

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Voting Update Rajnandgaon Mahasamund Kanker: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान होगा. इसको लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. दूसरे चरण में कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं समेत 41 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 52,84,938 मतदाता करेंगे.

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Voting Update Rajnandgaon Mahasamund Kanker: पहले चरण के मतदान की तरह इसके बाद भी चुनाव आयोग न केवल रायपुर बल्कि दिल्ली से भी मतदान पर नजर रखेगा. मतदान केंद्रों की निगरानी वेब कास्टिंग (ऑनलाइन) के जरिए की जाएगी. यदि कोई गलती नजर आती है तो संबंधित नोडल को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे। दूसरे चरण में 2 लाख 22 हजार जवानों की तैनाती की गई है.

दूसरे चरण में 6567 मतदान केंद्र बनाये गये  

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Voting Update Rajnandgaon Mahasamund Kanker: चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के मतदान के लिए 6567 मतदान केंद्र बनाए हैं. इन मतदान केंद्रों पर 10572 बीयू, 7974 सीयू और 8661 वीवीपैट लगाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से कांकेर, मोहला-मानपुर और कोंडागांव के 55 बूथों को शिफ्ट किया गया है. यहां अतिरिक्त बलों की तैनाती की जाएगी.

76 मतदान केंद्र नो नेटवर्क जोन में

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Voting Update Rajnandgaon Mahasamund Kanker: खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, उत्तर बस्तर कांकेर और धमतरी जिले के 76 मतदान केंद्र नो नेटवर्क जोन में हैं। इन मतदान केंद्रों पर मतदान का आंकड़ा जानने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सैटेलाइट और रनर की मदद से सूचनाओं का आदान-प्रदान करने का फैसला किया है.

दूसरे चरण की 3 लोकसभा सीटें एक नजर में

विवरणराजनांदगांवमहासमुंदकांकेर
कुल मतदाता18,68,02117,62,47716,54,440
पुरुष मतदाता9,29,6798,66,6708,09,001
महिला मतदाता9,38,3348,95,7738,45,421
थर्ड जेंडर मतदाता83418
18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता58,56848,78655,270
दिव्यांग मतदाता17,20817,38316,715
100+ आयु वर्ग के मतदाता163190145
सेवा मतदाता120812214934

 

मतदान के लिए तीनों सीटों पर 2 अलग-अलग समय

लोकसभा सीटमतदान का समय (सुबह
07ः00 बजे से अपराह्न 06ः00 बजे तक)
मतदान का समय (सुबह 07ः00
बजे से अपराह्न 03ः00 बजे तक)
राजनांदगांवपंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांवमोहला-मानपुर
महासमुंदसरायपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, राजिम, कुरुद, धमतरी और बिंद्रानवागढ़ के 9 बूथ छोड़करब्रिंद्रानवागढ़ (9 मतदान केंद्रों पर)
कांकेरसिहावा, डौंडीलोहारा, गुंडरदेही, संजारी- बालोद,भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल

सबकी नजर हाईप्रोफाइल सीट राजनांदगांव पर है. यहां से पूर्व सीएम भूपेश बघेल और सांसद संतोष पांडे आमने-सामने हैं. वहीं महासमुंद में बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी और कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू के बीच कड़ी टक्कर है. कांकेर से बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग और कांग्रेस के बीरेश ठाकुर के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है.

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Voting Update Rajnandgaon Mahasamund Kanker: इन सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गजों समेत राष्ट्रीय नेताओं ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. इन लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोग मतदाताओं को जागरूक करने का भी लगातार प्रयास कर रहा है.

कांकेर में 20 हजार जवान तैनात, नक्सलियों का आज हमला

कांकेर सीट पर मतदान के लिए 9 पोलिंग पार्टियों को बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से नक्सल प्रभावित और अति संवेदनशील क्षेत्र अंतागढ़ के लिए रवाना किया गया है. शेष मतदान कर्मियों को सड़क मार्ग से भेजा गया है. नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Voting Update Rajnandgaon Mahasamund Kanker: दरअसल, कांकेर में पुलिस ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था. इसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. कांकेर कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने कई जगहों पर विरोध में बैनर लगाए हैं. स्ट्रांग रूम के साथ ही इलाके में पहले से ही जवानों की तैनाती कर दी गई है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button