मध्यप्रदेशस्लाइडर

PM मोदी बोले- कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी: कहा- इंदिरा की प्रॉपर्टी बचाने के लिए राजीव ने कानून बदला, राहुल फिर लाना चाहते हैं

PM Modi in Morena: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार दूसरे दिन मध्य प्रदेश आए। मोदी ने मुरैना के पुलिस परेड ग्राउंड में बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के समर्थन में सभा की। पीएम ने कहा कि, कांग्रेस के युवराज को देश के प्रधानमंत्री को भला-बुरा कहने में मजा आता है। मैं टीवी और सोशल मीडिया पर देख रहा हूं कि लोग इससे दुखी हो रहे हैं.’ मैं कहता हूं, दुखी मत होइए क्योंकि नामदार हमेशा कार्यकर्ताओं को गाली देते आए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि देश कह रहा है, कांग्रेस जिंदगी में भी लूट रही है और जिंदगी के बाद भी. ये मोदी आपके हितों की रक्षा के लिए दीवार बनकर खड़ा है. ये दुर्व्यवहार इसलिए हो रहा है क्योंकि मोदी 56 इंच का सीना लेकर खड़े हो गए हैं। ये मोदी की गारंटी है कि उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे।

कांग्रेस पार्टी विकास विरोधी है. मुरैना के लोग जानते हैं कि एक बार जब कोई समस्या पीछे छूट जाए तो उससे दूर ही रहना चाहिए। मोदी ने कहा कि हमने जवानों को खुली छूट दे दी है. हमने कहा कि अगर एक गोली चलती है तो 10 गोलियां चलानी चाहिए. यदि एक गोला चले तो 10 तोपें चलानी चाहिए।

कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘MP के लोग जानते हैं कि समस्या से एक बार पीछा छूट जाए, तो फिर उस समस्या से दूर ही रहना चाहिए.कांग्रेस पार्टी ऐसी ही विकास विरोधी और बहुत बड़ी समस्या है…हमने सीमा पर खड़े जवानों की सुविधा की भी चिंता की. कांग्रेस सरकार ने जवानों के जो हाथ बांध रखे थे, हमने उन्हें भी खुली छूट दे दी. हमने कहा कि अगर एक गोली आती है तो 10 गोली चलनी चाहिए. अगर एक गोला फेंकते हैं तो 10 तोपें चल जानी चाहिए. ‘

भाजपा ने दिलाई चंबल को नई पहचान

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस ने MP को बीमारू राज्यों की लाइन में खड़ा कर दिया था. भाजपा की सरकार ने कांग्रेस के बनाए गड्ढों को भरने के बाद मध्य प्रदेश और चंबल को नई और गौरवपूर्ण पहचान दिलाई है. भाजपा सरकार में हुए विकास को भिंड, मुरैना, ग्वालियर के वो लोग और ज्यादा अनुभव कर रहे हैं, जिन्होंने कांग्रेस का काला दौर देखा है. 4 जून के बाद हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश का विकास और स्पीड पकड़ने जा रहा है.’

तुष्टिकरण करती है कांग्रेस

कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज कांग्रेस एक बार फिर कुर्सी के लिए छटपटा रही है. कुर्सी पाने के लिए भांति-भांति के खेल, खेल रही है.ये लोग फिर से धार्मिक तुष्टीकरण को मोहरा बना रहे हैं. कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का राज है और उन्होंने क्या पाप किया है? आप हैरान हो जाओगे. मुझे बताइए कि आपके गांव में आकर कोई कह दे कि इस गांव में सारे लोग अब ‘ये’ नहीं ‘ये’ हो गए हैं, तो आपको मंजूर होगा क्या?

कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक में जितने भी मुस्लिम समाज के लोग हैं, उच्च वर्ग के, धनी, व्यापारी, उद्यमी, न्यायमूर्ति, कोई भी बस मुसलमान होना चाहिए. अगर वो मुसलमान है तो उन्होंने रातों-रात एक कागज पर हस्ताक्षर करके उन सभी को OBC घोषित कर दिया… वहां कांग्रेस ने विद्या और सरकारी नौकरी में पहले जिन OBC लोगों को आरक्षण मिलता था उस OBC समाज में इतने सारे नए लोग डाल दिए कि OBC समाज को जो आरक्षण मिलता था वो उनसे छीन लिया, चोरी-छिपे छीन लिया और मुसलमानों को गैर-कानूनी तरीके से OBC बना दिया था…

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button