घायल कार्यकर्ता का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, घायल पुलिसकर्मी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
बीते दिनों भाजपा के विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर धक्कामुक्की हुई। दोनों पर तरफर से जमकर झड़प हुई। जवाब में पुलिस ने कैनन वॉटर, आसू गैस के गोले और स्मोक बम से भीड़ तो खदड़ने का प्रयास किया। जिसमें बीजेपी का एक कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल हो गया। उसका अस्पताल में इलाज जारी है। इस मामले को लेकर बीजेपी ने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी भी दी है।
बीजेपी ने इसे कांग्रेस की बर्बरता करार दिया है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव घायल कार्यकर्ताओं से मिलने गुरुवार को अस्पताल पहुंचे। पुलिस का फेंका बम बेमेतरा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष परमेश्वर वर्मा और केशव साहू नाम के नेताओं पर फटा। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। साव ने कहा कि हमारे आंदोलन से डरकर हम पर इस तरह बम से हमले किए गए हैं। मगर बीजेपी कार्यकर्ता ऐसे हमलों से डरने और रुकने वाले नहीं हैं। इन दो कार्यकर्ताओं के अलावा पुलिस से झूमाझटकी और बैरिकेड तोड़ते हुए धारदार टीन की शीट्स की वजह से 5 से अधिक भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए।
दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारी विधानसभा का घेराव करने के लिए आगे बढ़े रहे थे। पुलिस के लगाए गए बैरिकेड्स के हिस्सो को तोड़ते हुए विधानसभा की ओर आगे बढ़ रहे थे। लगातार समझाइस, धारा 144 के उल्लंघन, रुकने और तोड़फोड़ ना कर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने के अनाउंसमेंट के बाद भी जब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तीसरे बैरिकेड्स को तोड़ते हुए चौथे बैरिकेड के पास पहुंचे तब पुलिस ने एहतियात कदम उठाते हुए भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का प्रयोग किया।
प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ धक्कामुक्की और हुज्जतबाजी भी की गई। एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला, राहुल देव शर्मा, सीएसपी कोतवाली योगेश साहू, डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह, थाना प्रभारी आजाद चौक नीतेश ठाकुर समेत लगभग प्रदर्शकारियों ने शासकीय संपत्ति को नुक़सान भी पहुंचाया है। प्रदर्शनकारियों को हटाते हुए लगभग 80 लोगों की प्रतिबंधात्मक गिरफ्तारी की गई। जिन्हें कल शाम को लगभग 6:00 बजे रिहा कर दिया गया।