पुलिस लाइन में खड़ी गाड़ियों के टूटे शीशे।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस लाइन में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। आरोप है कि यह तोड़फोड़ रक्षित निरीक्षक ने की है। इन गाड़ियों को विभागीय कार्य के लिए किराये पर मंगाया गया था। इसके बाद वाहन मालिक और चालकों में नाराजगी है। उन्होंने मामले की शिकायत एसपी से करने की बात कही है। वहीं रक्षित निरीक्षक ने पूरे मामले में चुप्पी साध ली है।
बताया जा रहा है, रोजाना की तरह चालकों ने लाइन में हाजरी के बाद वाहनों को शेड में खड़ा कर दिया था। इसी दौरान लाइन के रक्षित निरीक्षक (RI) धनेंद्र ध्रुव वहां पहुंचे। कहा कि, मना करने के बावजूद शेड में गाड़ियों की पार्किंग करते हो। आरोप है कि इसके बाद रक्षित निरीक्षक ने गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके चलते चार गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। गाड़ियों के शीशे, लाइट, मिरर टूट गए हैं।
आरआई के इस कृत्य को लेकर वाहन मालिक और उनके कर्मचारी खासे नाराज हैं। उनका कहना है, लंबे समय से वे लाइन में अपनी गाड़ियों की सेवा दे रहे हैं। इसके बावजूद बिना किसी वजह के गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उन्हें नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने मामले की शिकायत एसपी से करने की बात कही है। वही आरआई का कहना है, अनुशासनहीनता पर कड़ाई की गई है।