Jabalpur: बाइक सवार युवक लूटते थे मोबाइल, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार, छीने मोबाइल भी जब्त


steal mobile
– फोटो : NewsBytes
विस्तार
बाइक पर सवार होकर लोगों से मोबाइल लूटने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट व चोरी के आठ मोबाइल तथा मोटरसाइकिल बरामद की है।
ओमती थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्नेह विहार निवासी मोहित खत्री ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह सड़क पर टहलकर अपनी मंगेतर से मोबाइल में बात कर रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल में पीछे से आए तीन युवक उसका मोबाइल तथा गले में पड़ी सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची थी। फुटेज में दिखे युवकों की पहचान सुहेल उर्फ गुलाम गौर (19), अमन अली (24) तथा फैजान अंसारी उर्फ तोता (19) के रूप में हुई थी। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट व चोरी के आठ मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ लूट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।