छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

तोते पालने वालों को हो सकती है जेल: छत्तीसगढ़ में DFO ने दिया 7 दिन का अल्टीमेटम, कहा- चिड़ियाघर में जमा करें, टोल फ्री नंबर जारी

Parrot keepers in Chhattisgarh may be jailed: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर वन विभाग तोते और अन्य पक्षियों को बेचने और उन्हें पिंजरे में बंद रखने वालों पर कार्रवाई करेगा. बिलासपुर डीएफओ ने पक्षी पालकों को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है. ऐसा न करने पर जेल जाना पड़ सकता है. सभी पक्षियों को पिंजरे से निकालकर कान्हा पेंडारी जू प्रबंधन को सौंपने को कहा गया है. इसके लिए टोल फ्री नंबर (18002337000) भी जारी किया गया है. ऐसा न करने पर उनके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. आदेश के बाद तोते समेत अन्य पक्षी पालकों में हड़कंप है.

दरअसल विभाग की निष्क्रियता और ध्यान न देने की वजह से धड़ल्ले से खरीद-फरोख्त हो रही है. लोग प्रतिबंधित पक्षी भी पाल रहे हैं. इस पर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने नाराजगी जताई है. वन विभाग के निर्देश पर राज्य के पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ ने तोते समेत वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की अधिसूचना में दर्ज सभी पक्षियों को वन विभाग को सौंपने का आदेश जारी किया है।

छत्तीसगढ़ में लाई-फाई का मॉडल: वाई-फाई से चलेगा कई गुना तेज, 28 राज्यों से 1800 प्रतिभागियों को पछाड़ा, जानिए कौन है गरियाबंद की साक्षी ?

तोते समेत अन्य पक्षी पालना अपराध

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मई-2022 में संशोधित वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची में शामिल तोते या अन्य पक्षियों की खरीद-फरोख्त और पालना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसे अपराध की श्रेणी में रखा गया है।

वन विभाग की टीम करेगी छापेमारी

वन विभाग की ओर से आदेश जारी होने के बाद अब तोते समेत सभी पक्षियों को तय समय सीमा के भीतर कान्हा पेंडारी जू में जमा करना होगा। तय समय सीमा पूरी होने के बाद वन विभाग की टीम लोगों के घर जाकर छापेमारी करेगी और पक्षियों को रखने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करेगी।

छत्तीसगढ़ में अमित शाह का सियासी दौरा: वल्लभाचार्य आश्रम में बढ़ी सुरक्षा, चप्पे चप्पे पर जवान तैनात, जानिए कहां करेंगे पूजा ?

आदेश के बाद भी अगर पक्षियों को पिंजरे में रखा गया तो उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आदेश जारी होने के बाद अब यहां सख्त कार्रवाई करने की तैयारी है। वनकर्मियों, अफसरों और उड़नदस्ते को जांच के निर्देश दिए गए हैं।

स्वस्थ पक्षियों को तत्काल मुक्त किया जाएगा

मुख्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि पक्षियों को नजदीकी सरकारी चिड़ियाघर को सौंप दिया जाएगा। अगर कोई पक्षी स्वस्थ है तो उसे तत्काल प्राकृतिक आवास क्षेत्र में छोड़ना होगा।

चिड़ियाघर में बने क्वारंटीन सेंटर में सिर्फ उन्हीं पक्षियों को रखा जाएगा जो अस्वस्थ हैं। वन्य जीव चिकित्सक उनका उपचार करेंगे। जब वे पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे तो उन्हें जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

जुर्माने के साथ जेल भी- एसडीओ

इस मामले में बिलासपुर वन विभाग के एसडीओ अभिनव कुमार ने बताया कि अल्टीमेटम दिया गया है। अगर 7 दिन के अंदर कान्हा पेंडारी में जमा नहीं किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जेल के साथ जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी। तोतों को पिंजरे में रखने से जैव विविधता पर बुरा असर पड़ रहा है। साथ ही शिकार और तस्करी रोकने का भी फैसला लिया गया है।

छत्तीसगढ़ में जुगाड़ के पुल पर जिंदगियां: बांस के पुलिया के सहारे 400 से ज्यादा लोग, सिस्टम की नाकामी से हारे

टोल फ्री नंबर भी जारी

पक्षियों की खरीद-फरोख्त और पालन-पोषण रोकने के लिए वन मुख्यालय स्तर पर टोल फ्री नंबर (18002337000) भी जारी किया गया है। इसके अलावा वन प्रभाग स्तर पर अधिकारी का नाम, पदनाम और मोबाइल नंबर भी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके साथ ही अगर कहीं भी लोग खरीद-फरोख्त करते नजर आएं तो इसकी सूचना दे सकते हैं। सूचना मिलने के बाद विभागीय अमला तुरंत मौके पर पहुंचेगा।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button