मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने आज 15 जनवरी से MPPSC स्टेट फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2022 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन प्रोसेस शुरू कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स ने MPPSC स्टेट फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2022 के लिए अप्लाई किया है वे अपने पहले से भरे हुए फॉर्म्स को mppsc.mp.gov.in और mppsc.nic.in से एक्सेस कर सकते हैं.
उन्हें अपने फॉर्म्स को एक्सेस करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरना होगा. MPPSC की ओर से एप्लीकेशन फॉर्म की करेक्शन विंडो 11 फरवरी 2022 को बंद कर दी जाएगी.
जरूरी सूचना
ध्यान दें कि कैंडिडेट्स को सभी डिटेल को बदलने की इजाजत नहीं है. वे सिर्फ पर्सनल इन्फॉर्मेशन जैसे कैंडिडेट का नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, पेरेंटे्स का नाम, मैरिटल स्टेटस, Domicile डिटेल, Creamy layer स्टेटस, Ex-Servicemen डिटेल, उम्र, एड्रेस, फोन नंबर और अन्य जानकारी में बदलाव कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स वेबसाइट पर दिया डिटेल नोटिस पढ़ सकते हैं.
MPPSC State Service Exam 2022: एप्लीकेशन फॉर्म में कैसे करें केरक्शन
-mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
-‘Online Application Form – State Service & State Forest Service Examination 2021’ लिंक पर क्लिक करें.
-एक नया पेज खुलेगा.
-‘Edit application form’ लिंक पर क्लिक करें.
-नया लॉग इन पेज खुलेगा.
-MPPSC रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें.
-पहले से भरा हुआ फॉर्म स्क्रीन पर खुलेगा.
-जिन बदलाव की जरूरत हो, वे करें और करेक्शन फीस बताए गए तरीके से पे करें.
-रिवाइज्ड फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट लें.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001