छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

दादा-पोते के खून से लाल हुई सड़कः तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 2 लोगों को रौंदा, दोनों की मौत, खनन माफिया पर प्रशासन नतमस्त

Two people died due to tractor crushing in Korba: कोरबा में आज सड़क हादसे में दादा और पोते की मौत हो गयी. मॉर्निंग वॉक पर निकले दादा-पोते को मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने रौंद डाला.

MP में दहक उठी मौत की चिता: 2 मासूम बच्चों समेत जिंदा जली मां, जानिए क्यों उठाया ये खौफनाक कदम ?

हादसे में सीतामनी निवासी 3 वर्षीय चिराग ताती और उसके दादा विष्णुदेव ताती की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा कोतवाली क्षेत्र के सीतामढ़ी राम मंदिर के पास हुआ।

MP के आशिक का CG में इंतकाम: दुल्हन के LOVER ने दहेज में दिया बम, ब्लास्ट होते ही दूल्हे और भाई की मौत, जानिए कैसे पकड़ा गया कातिल ?

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दादा-पोते को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले आई, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद कॉलोनी के लोगों में काफी आक्रोश है. अस्पताल परिसर में झुग्गी वालों की भीड़ लगी रहती है।

Corona Explosion in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना विष्फोट, एक साथ 19 छात्राएं संक्रमित, जानिए कहां हुई मौत ?

हादसे के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया है। इससे कोरबा चांपा मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। लोगों ने रेत व मिट्टी के अवैध खनन व परिवहन पर रोक लगाने की मांग उठाई है.

अनूपपुर में मौत का कुआं: पति-पत्नी ने कुएं में लगाई मौत की छलांग, लाश देख बेटे के पैरों तले खिसकी जमीन, जानिए क्या थी वजह ?

घटना की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा पुलिस बल सहित मौके पर पहुंच गये हैं. बताया जा रहा है कि जिस ट्रैक्टर से हादसा हुआ वह एक राजनीतिक दल से जुड़े नेता का है।

tractor crushing Korba
tractor crushing Korba

 

Show More
Back to top button