छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगनई दिल्लीस्लाइडरस्वास्थ्य

Corona Explosion in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना विष्फोट, एक साथ 19 छात्राएं संक्रमित, जानिए कहां हुई मौत ?

Corona Explosion in Chhattisgarh: धमतरी। एक बार फिर कोरोना डराने लगा है। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के आंकड़ों में एक और बड़ा आंकड़ा जुड़ गया है. दरअसल, धमतरी के एक हॉस्टल की 19 लड़कियां एक साथ संक्रमित पाई गई हैं. इससे स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं, धमतरी में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है.

स्वास्थ्य महकमा अलर्ट
धमतरी का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर आ गया है. जिल में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। वहीं बच्चियों को आइसोलेट कर दिया गया है। इसके अलावा गर्ल्स हॉस्टल में भी जांच की जा रही है।

एक साथ सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
धमतरी बालिका विद्यालय की छात्राओं को सर्दी-खांसी की शिकायत थी। जिसके बाद वह जांच के लिए सिविल अस्पताल पहुंची। यहां एंटीजन टेस्ट में सभी 19 लड़कियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। मामला सामने आने के बाद बीएमओ डॉ. डीआर ठाकुर ने बताया कि अन्य छात्राओं की जांच की जा रही है. एहतियात के तौर पर उन्हें अलग रखा गया है।

मरीजों की संख्या बढ़ी
करीब एक साल बाद बेमेतरा में भी कोरोना की दोबारा एंट्री हो गई है। यहां तीन दिन में 4 संक्रमित मरीज मिले हैं। सभी को होम आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है। इनमें कोरोना के कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। बता दें कि बेमातरा में कोरोना काल में करीब 25 हजार संक्रमित मिले। इसमें से करीब 300 लोगों की मौत हो गई थी।

बिलासपुर में मौत
रविवार को फिर जिले में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। रतनपुर निवासी मरीज को 31 मार्च को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोविड-19 के लक्षण दिखने पर आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया। इसी बीच रिपोर्ट आ गई और मरीज की मौत हो गई। हालांकि, मरीज पहले से ही सिकल सेल रोग से पीड़ित था। गांव में कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

Show More
Back to top button