देश - विदेशस्लाइडर

ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Infinix Hot 20S

चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड Infinix ने अपना Hot 20S स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Infinix की Hot 20 सीरीज में मीडियाटेक G96 SoC और 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपर रियर कैमरा है। Infinix Hot 20S को फिलिपींस में लॉन्च किया गया है। 

Infinix Hot 20S का फिलिपींस में प्राइस 8GB RAM + 128GB एकमात्र स्टोरेज वेरिएंट के लिए 8,499 PHP (लगभग 12,000 रुपये से कुछ अधिक) का है। इसे ब्लैक, ब्लू, पर्पल और व्हाइट कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। भारत में Infinix Hot 20 5G का लॉन्च 1 दिसंबर को होगा। 

Infinix Hot 20S के स्पेसिफिकेशंस

यह डुअल-सिम (नैनो) वाला स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें 6.78-full-HD+ (1,080X2,460 पिक्सल) IPS TFT डिस्प्ले एक वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ है। कंपनी इस डिस्प्ले को हायपरविजन गेमिंग-प्रो डिस्प्ले कहती है। गेमिंग पर फोकस्ड इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G96 SoC के साथ ही 8 GB का RAM है जिसे अतिरिक्त इनबिल्ट स्टोरेज का इस्तेमाल कर वर्चुअल तरीके से 13 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा डुअल LED फ्लैश के साथ है। इसमें 128 GB की इनबिल्ट स्टोरेज है। इसे एक माइक्रोSD कार्ड स्लॉट के जरिए 512 GB तक बढ़ाने की गुंजाइश है। 

Infinix Hot 20 5G को पिछले महीने इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया गया था। यह एंड्रॉयड 12-बेस्ड  XOS 10.6 पर चलता है और इसमें 6.6 इंच फुल-HD+ डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट है। इसमें MediaTek Dimensity 810 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। इसके अलावा कंपनी ने पिछले महीने पिछले महीने इंटरनेशनल मार्केट में Infinix Zero Ultra 5G लॉन्च किया गया था। इसमें 180W थंडर चार्ज, 120Hz वाटरफॉल डिस्प्ले और 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें MediaTek Dimensity 920 SoC है। इसका प्राइस 256GB के स्टोरेज वेरिएंट के लिए लगभग 520 डॉलर है। Infinix ने इस स्मार्टफोन को 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 5GB तक RAM को बढ़ाया जा सकता है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Show More
Back to top button