CM रूपाणी के इस्तीफे पर हार्दिक पटेल का दावा: ट्वीट कर कहा- ‘RSS-BJP के सर्वे में जीती कांग्रेस, इसलिए गई रुपाणी की कुर्सी’

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया. उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब 15 महीने बाद गुजरात में विधानसभा चुनाव होने है. अब विजय रूपाणी के इस्तीफे को लेकर विपक्षी कांग्रेस आक्रामक हो गई है. गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने मुख्यमंत्री रूपानी को बदलने का प्रमुख कारण बताते हुए आंकड़ा जारी किया है.
गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद से विजय रुपाणी का इस्तीफा गुजरात की जनता को गुमराह करने के लिए लिया गया फैसला है. सत्ताधारी दल को आड़ेहाथों लेते हुए हार्दिक ने कहा कि गुजरात में असली परिवर्तन अगले साल विधानसभा चुनाव के बाद आएगा जब जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेकेंगी.
मुख्यमंत्री का इस्तीफ़ा गुजरात की जनता को गुमराह करने के लिए लिया गया फ़ैसला हैं। लेकिन असली परिवर्तन अगले वर्ष चुनावों के बाद आएगा, जब जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेकेंगी। pic.twitter.com/LdostxyqeE
— Hardik Patel (@HardikPatel_) September 11, 2021
हार्दिक पटेल ने एक अन्य ट्वीट कर दावा किया है कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की कुर्सी भाजपा और आरएसएस की ओर से कराए गए एक गुप्त सर्वे के कारण गई. हार्दिक ने कहा कि अगस्त में आरएसएस और भाजपा का गुप्त सर्वे चौंकाने वाला था. सर्वे में कांग्रेस को 43 फीसदी वोट और 96 से 100 सीट, भाजपा को 38 फीसदी वोट और 80-84 सीट, आम आदमी पार्टी को तीन फीसदी वोट और शून्य सीट, मीम को एक फीसदी वोट और शून्य सीट और सभी निर्दलीय को 15 फीसदी वोट के साथ चार सीटें मिलती नजर आ रही थीं.
मुख्यमंत्री रूपानी को बदलने का प्रमुख कारण!!
अगस्त में आरएसएस और भाजपा का गुप्त सर्वे चौंकाने वाला था। कांग्रेस को 43% वोट और 96-100 सीट, भाजपा को 38% वोट और 80-84 सीट, आप को 3% वोट और 0 सीट, मीम को 1% वोट और 0 सीट और सभी निर्दलीय को 15% वोट और 4 सीट मिल रही थी।— Hardik Patel (@HardikPatel_) September 11, 2021
बता दें कि विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कहा था कि वे पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे. विजय रूपाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग समय पर दायित्व मिलता है. मुझे 5 साल के लिए सीएम पद की जिम्मेदारी मिली थी. अब मुझे पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी. उसका निर्वहन करूंगा. हम सब मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ते हैं. सभी राज्यों में पीएम मोदी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाता है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001