छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

MP में शराबी पति ने पत्नी को पिलाया जहर: नशेड़ी को पैसे नहीं दे रही थी बीवी, 3 लोगों ने मिलकर रची मौत की साजिश

Drunken husband makes wife drink poison in MP: नशे की लत कब इंसान को नशेड़ी से अपराधी बना देगी, कोई नहीं जानता। देश में अधिकतर अपराध नशे के कारण या नशे के प्रभाव में होते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के बैतूल में सामने आया है, जहां एक पति पर अपनी पत्नी को जहर देने का आरोप लगा है.

Drunken husband makes wife drink poison in MP: जब पति ने पत्नी के खाते में जमा पैसे मांगे और पत्नी ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो पति ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर पत्नी को कीटनाशक पिला दिया. घायल महिला का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

मुलताई बाबरबोह गांव का मामला

मामला मुलताई थाना क्षेत्र के बाबरबोह गांव का है. गांव में रहने वाली सरिता घागरे ने अपने पति प्रेमलाल घागरे और सास-ससुर पर बैंक खाते में जमा पैसे नहीं लौटाने पर जहर देने का आरोप लगाया है. सरिता ने बताया कि सुबह 9 बजे उसके पति प्रेमलाल ने उस पर पैसे देने का दबाव बनाया और जब पैसे नहीं दिए तो पति और सास-ससुर ने मिलकर उसे जहर पिला दिया.

बच्चे की स्कूल फीस के लिए पैसे रखे थे

Drunken husband makes wife drink poison in MP: पीड़िता ने बताया कि उसने अपने बेटे की स्कूल फीस भरने के लिए बैंक खाते में पैसे बचाकर रखे थे. सरिता अपने बेटे को गांव से दूर शहर के एक प्राइवेट स्कूल में भेज रही है, जिसकी फीस भरने के लिए सरिता बचत कर रही थी.

पति शराब और जुए का आदी है

प्रेमलाल को शराब पीने और जुआ खेलने की लत है। वह पैसे देने के लिए मारपीट करता था। आज प्रेमलाल ने सरिता पर उसके खाते में जमा पैसे निकालने का दबाव बनाया. हालांकि, सरिता ने इसका विरोध किया. इसके बाद प्रेमलाल ने सरिता को कीटनाशक पिला दिया।

कैमरे के सामने कबूला जुर्म

आरोपी पति ने भी कैमरे के सामने कबूल किया कि उसने और उसके माता-पिता ने सरिता को जहर दिया था. जहर खाने से बीमार हुई सरिता को मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इसके बाद स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. सरिता के परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button