मध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में मिशन ’29’ पर PM मोदी और शाह: Lok Sabha चुनाव का फूंकेंगे बिगुल, जानिए कहां-कहां करेंगे सियासी सभा ?

PM Modi and Amit Shah visit in MP: मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में जोरदार जीत हासिल करने के बाद बीजेपी अब लोकसभा की तैयारी में जुट गई है. भारतीय जनता पार्टी का मुख्य फोकस यह सुनिश्चित करना है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उससे कोई गलती न हो.

PM Modi and Amit Shah visit in MP: इसी वजह से पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत बड़े केंद्रीय नेता इन राज्यों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को और पीएम मोदी 29 फरवरी को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. इस दिन उनके बड़े कार्यक्रम होंगे.

25 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह का दौरा

PM Modi and Amit Shah visit in MP: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को एमपी दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान तीन बड़े कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं. इस दौरान वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे. शाह ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल के दौरे पर रहेंगे.

तीन कार्यक्रम

पहली बैठक: ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के चार लोकसभा क्षेत्रों ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना की प्रबंधन समिति की बैठक 25 फरवरी को रात 11 बजे।
दूसरा कार्यक्रम: दोपहर 3 बजे खजुराहो में लोकसभा की आमसभा एवं बूथ समिति सम्मेलन
तीसरा कार्यक्रम: शाम 6 बजे भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन होगा। केंद्रीय गृह अमित शाह तीन लाभार्थी परिवारों से संपर्क करेंगे

29 फरवरी को पीएम मोदी का दौरा

PM Modi and Amit Shah visit in MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी को मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात देंगे. पीएम मोदी विकसित एमपी का शुभारंभ करेंगे. पीएम का एमपी दौरा: विकसित भारत की तर्ज पर विकसित हो रहे मध्य प्रदेश के विशेष कार्यक्रम में 29 फरवरी को वर्चुअली शामिल होंगे. वह उसी दिन इंदौर आ सकते हैं।

राज्यव्यापी अभियान

PM Modi and Amit Shah visit in MP: आज मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शाम को सीएम हाउस में बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. आपको बता दें कि राज्य को विकसित करने के लिए 29 फरवरी से राज्यव्यापी अभियान शुरू किया जाएगा.

शाह का छत्तीसगढ़ दौरा

PM Modi and Amit Shah visit in MP: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 फरवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. वे दोपहर 12 बजे सेना के विमान से दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से कोंडागांव, जांजगीर चांपा और बिलासपुर के कार्यक्रम में शामिल होंगे. एक ही दिन लोकसभा के तीनों कलस्टरों में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button