MP में एक जगह दो शव मिलने से फैली सनसनी: 15 साल की लड़की और 20 साल के लड़के ने लगाई फांसी, जानिए क्या है मौत का कनेक्शन
Bodies of a youth and a teenager found hanging from a tree in Khargone: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बलवाड़ा थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग और 20 वर्षीय युवक के शव पेड़ से लटके मिले। शव के पास से चप्पल और एक बैग भी बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी ने कहा कि दोनों आत्महत्याओं के बीच कोई संबंध नहीं है।
थाना प्रभारी सीएल कटारे ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 8 बजे स्थानीय लोगों ने बलवाड़ा के तीन टेकरी के पास खेत में सागौन के पेड़ पर एक शव लटके होने की सूचना दी थी। इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो 15 साल की नाबालिग और 20 साल के युवक के शव पेड़ पर लटके हुए थे। युवक की पहचान अन्नू पिता बलिराम (20) निवासी मानकर मोहल्ला बलवाड़ा के रूप में हुई है।
पीएम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा
नाबालिग भी बलवाड़ा क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस के मुताबिक बीती रात दोनों अपने घर में थे। सुबह नाबालिग के पिता ने बलवाड़ा थाने में लड़की के लापता होने की सूचना दी थी। कुछ देर बाद बच्ची का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जिसके बाद ही दोनों की मौत का कनेक्शन और कारण स्पष्ट हो पाएगा। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओपी अर्चना रावत भी मौके पर पहुंचीं।
खरगोन से एफएसएल टीम भी बलवाड़ा पहुंची है, जो घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है। इधर परिजन और ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए हैं। बलवाड़ा पुलिस दोनों शवों को पीएम के लिए बड़वाह सिविल अस्पताल लेकर आई, जहां दोनों का पीएम किया गया।
दोनों आत्महत्याओं के बीच कोई संबंध नहीं- पुलिस
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि बलवाड़ा के तीन टेकरी पर सागौन के पेड़ पर एक युवती और एक युवक के शव संदिग्ध अवस्था में लटके हुए मिले। प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल पर पड़े एक बैग से दो सुसाइड नोट मिले। ये सुसाइड नोट और ये जानकारी पुलिस को स्थानीय लोगों से मिली है. उनके मुताबिक दोनों की आत्महत्या में कोई संबंध नहीं है।
दोनों ने अलग-अलग कारणों से आत्महत्या की। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल एसपी ने सुसाइड नोट में बताए गए आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इस मामले में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS