पुष्पराजगढ़ में गजब का करप्शन: पंचायत में किसके सह पर सरपंच का कांड, सरकारी पैसे से खरीदी गैर व्यक्ति के लिए गाड़ी, लाखों रुपये का सरकार को चूना, जानिए झोलझाल पर क्या बोले CEO ?
अनूपपुर। मध्यप्रदेश में मौजूदा सरकार चाहे कितनी भी ढींगे हॉक ले, लेकिन भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में फेल ही नजर आती है. भ्रष्टाचार करने वाले नए-नए तरीके से उसे अंजाम तक पहुंचा कर ही दम लेते हैं. कहीं न कहीं कुर्सी पर बैठे जनप्रतिनिधि सरकारी नुमाइंदों के साथ मिल कर भ्रष्टाचार को अंजाम तक पहुंचा कर ही छोड़ते हैं. हैरानी की बात तो ये है कि जिम्मेदार अधिकारी हमेशा की तरह अपना रटा रटाया जुमला सुना कर मामले मुंह फेर लेते हैं. ऐसा ही एक करप्शन कांड सामने आया है, जिसने हर किसी के होश उड़ा डाले हैं.
सरकारी पैसे की गाड़ी किसी और के नाम
दरअसल, ताजा मामला अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत किरगी का है. आरोप है कि भाजपा समर्थित सरपंच अर्जुन सिंह ने पंचायत के जिम्मेदारों के साथ मिलकर लाखों के घोटाले को अंजाम दे डाला. नगर को साफ स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से कचरा गाड़ी खरीदी में गोलमाल करने की योजना बनाई.
किसी और के नाम पर कर दी गई गाड़ी
पंचायत की राशि से कचरा वाहन खरीद कर उसे किसी और के नाम कर दिया. कहा जा रहा है कि इसकी भनक पंचायत से बाहर किसी को नहीं लगी, लेकिन पंचायत तो पंचायत ही होती है. कुछ ही दिनों में काना फूसी का बाजार गर्म हो गया. यह बात धीरे धीरे पंचायत की चार दिवारी से बाहर निकल गई.
सरपंच अर्जुन सिंह पर षडयंत्र के आरोप
आरोप है कि कचरा वाहन का रजिस्ट्रेशन तो इन्होंने नाम छुपाने के डर से अब तक नहीं कराया, लेकिन वाहन का इंश्योरेंस जरूर हाथ लग गया. वाहन के इंश्योरेंस पर राजन सिंह का नाम देखा गया.
पंचायत सचिव को मामले की जानकारी नहीं
इस मामले में जब हमारी टीम ने पंचायत सचिव फूलचंद सिंह मरावी से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि ये सरपंच साहब जानेंगे. आगे वीडियो में देखिए क्या कुछ कह रहे हैं.
देखिए वीडियो
किसके नाम पर है गाड़ी ?
दरअसल, अशोक लीलैंड कंपनी की कचरा गाड़ी के इंश्योरेंस मुताबिक पॉलिसी नम्बर P0023200002/4103/503103 दिनांक 2 फरवरी 2023 अनुसार कचरा वाहन राजन सिंह का है, जो मौजूदा समय में ग्राम पंचायत किरगी के निवासी हैं.
पंचों के सवालों पर गोलमाल जवाब
हालांकि कचरा वाहन मामले की जानकारी लगते ही कुछ पंचों ने इस मामले को 17 अगस्त 2023 की ग्रामसभा में इस बात का जिक्र किया. जहां पर सचिव, सरपंच ने गोलमोल बातें कर पंचों को बातों ही बातों में घुमा दिया. कहा जा रहा है कि ग्राम सभा में उठाए गए इस मुद्दे के दौरान कैमरा बंद कराते भी नजर आए.
देखिए वीडियो
क्या बोला कचरा गाड़ी ड्राइवर ?
एक तरफ कचरा वाहन फरवरी 2023 में खरीदी गई, लेकिन आज तक वाहन में नंबर प्लेट नहीं लगाया गया. वहीं 6 माह बीत जाने के बाद भी बिना नम्बर के गाड़ी सड़क पर बेख़ौफ़ दौड़ रही है. कचरा वाहन के ड्राइवर विक्रम ने बताया कि इस गाड़ी का नम्बर नहीं आया है, सिर्फ इंश्योरेंस है, जो राजन सिंह के नाम है. इसके अलावा कोई कागज उपलब्ध नहीं है.
पंचायत पर पैसे का दुरुपयोग करने का आऱोप
ई-ग्राम स्वराज की वेबसाइट की माने तो ग्राम पंचायत किरगी ने चौदवें वित्त के बजट से वाऊचर क्रमांक FFC/2022-23/P/60 दिनांक 19/01/2023 के अनुसार 210000 (दो लाख दस हजार) रुपये का भुगतान आर.के. ऑटोमोबाइल के नाम पर किया है, जिससे स्पष्ट होता है कि कचरा वाहन के लिए पंचायत ने पैसा अपने खाते से दिया. कचरा वाहन पंचायत के बाहर के व्यक्ति के नाम पर खरीदारी कर ली गई.
क्या बोले पंचायत के उप सरंपच ?
वहीं इस मामले को लेकर पंचायत के उप सरपंच राजीव सिंह ने कहा कि गाड़ी खरीदने की बात पंचायत में चल रही थी, लेकिन सरपंच ने किसने नाम पर गाड़ी खरीदना है, किसी को नहीं बताया. इस पर जब हमने ऑबजेक्शन उठाया तो सरपंच ने कहा कि पंचायत के नाम से गाड़ी नहीं खरीद सकते, कुछ दिक्कत है, लेकिन सरपंच ने पंचायत के किसी व्यक्ति को छोड़कर बाहरी शख्स के नाम पर कचरा गाड़ी की खरीदी की, जिसको विरोध भी किया गया था, लेकिन सरपंच ने लिखा-पढ़ी और मालिकाना हक पंचायत का हवाला देकर गाड़ी की खरीदी की.
क्या बोले पुष्पराजगढ़ जनपद CEO
वहीं इस मामले में जब हमने पुष्पराजगढ़ जनपद सीईओ राजेन्द्र त्रिपाठी से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से हमें जानकारी मिली है. इस मामले की हम जांच कराएंगे, इसके बाद कार्रवाई करेंगे. पंचायत के पैसे से अगर थर्ड पार्टी के नाम से खरीदारी हुई है, तो गलत है. जांच कर कार्रवाई कराएंगे.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS