स्लाइडर

Betul: अवैध हथियार रखने वाले 47 लोग गिरफ्तार, 16 कट्टे और चार कारतूस जप्त, 12 थानों में चला अभियान

विस्तार

बैतूल जिले में पुलिस ने 12 थानों में विशेष अभियान चलाकर 47 आरोपियों के कब्जे से कट्टा, कारतूस, छुरा, तलवार, चाकू और बाका सहित 51 हथियार जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। यह खुलासा पुलिस कंट्रोल रूम में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने किया।

पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया, अवैध शस्त्र रखने वाले गुंडा, बदमाशों और आदतन अपराधी की गतिविधियों पर निगाह रखने एवं अवैध हथियार पकड़ने के लिए दिसंबर और जनवरी महीने में जिले के 12 थानों के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया गया था। इस अभियान में सभी थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में सर्चिंग कर 47 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 51 हथियार जप्त करने की कार्रवाई की गई है।

एसपी ने बताया कि कोतवाली में छह, गंज थाना में तीन, बैतूल बाजार में एक, मुलताई में सात, आमला में पांच, बोरदेही में पांच, सारनी में चार, रानीपुर में दो, चोपना में दो, शाहपुर में छह, चिचोली में तीन, भैंसदेही में दो और मोहदा थाने में एक, इस तरह से कुल 47 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 51 हथियार, कारतूस, तलवार, चाकू, छुरा, छूरी और बाका जप्त करने की कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई एसपी के निर्देशन, एएसपी नीरज सोनी और समस्त एसडीओपी के मार्गदर्शन में की गई।

Source link

Show More
Back to top button