स्लाइडर

अनूपपुर के मंत्री बिसाहूलाल फिर विवादों में: पुराने कांग्रेसी और वर्तमान भाजपाई मंत्री ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से किया इनकार, VIDEO हुआ वायरल

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के रहने वाले मंत्री बिसाहूलाल सिंह हमेशा विवादों में रहते हैं. अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मंत्री जी इस बार गांधी को लेकर चर्चा में हैं. कभी कांग्रेस में रहे बीजेपी के बिसाहूलाल ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने से इंकार कर दिया. जिसका वीडियो सामने आया है. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

MP के खाद्य मंत्री पर बड़ा आरोप: कांग्रेस विधायक ने कहा- खाद्य मंत्री बिसाहूलाल कर रहे दलाली, शिवराज सरकार को नहीं पता 5 साल में कितना खराब हुआ चावल और गेहूं

दरअसल अनूपपुर नगर परिषद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजन किया गया था. जिसमें खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह भी शामिल हुए थे. इसी दौरान मंत्री जी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माला चढ़ाने के लिए कहा गया.

पापा हमारे शिवराज कैबिनेट में मंत्री हैं ! PM, CM आदिवासियों के मसीहा, फिर ये विलेन कैसे ? बिसाहूलाल के बेटे ने आदिवासी परिवार को घर से किया बेदखल

पहले तो वो अपने जगह से उठे और माला भी हाथ में लिया, लेकिन माला को दूसरे व्यक्ति को दे दिया और अपनी जगह पर जाकर बैठ गए. मंत्री बिसाहूलाल को दिए माला को किसी दूसरे व्यक्ति ने गांधी को पहनाया. यह घटना क्रम कैमरे में कैद हो गया. अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मंत्री के माफीनामे का VIDEO: बिसाहूलाल के विवादित बयान पर भड़के CM शिवराज और वीडी शर्मा, तल्ख लहजे में बोले चौहान- बख्शा नहीं जाएगा

बहरहाल पुराने कांग्रेसी और वर्तमान भाजपाई मंत्री बिसाहूलाल सिंह और उनके अन्य समर्थकों ने जिस तरह महात्मा गांधी की प्रतिमा की अवहेलना की है, उसकी लोग काफी आलोचना कर रहे हैं. अब इस पर सियासत होना भी लाजमी है.

खाद्य मंत्री के जिले अनूपपुर में सुरक्षित नहीं महिलाएं: छोटी बहन को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने आई महिला से छेड़छाड़, जबरदस्ती मुंह दबा कर झाड़ियों में ले गया

बता दें कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिसाहूलाल सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है. कभी कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी कर वे विवादों में रहे, तो कभी जाति विशेष की महिलाओं को घर से बाहर काम कराने का बयान देकर पूरे प्रदेश में सुर्खियां बटोरते रहे हैं. अब फिर चर्चा में आ गए हैं. हालांकि MP-CG टाइम्स इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

देखिए वीडियो

Show More
Back to top button