अजब MP की गजब कहानी: भैंस लेकर थाने पहुंचा किसान, ‘साहब! पहले 5 लीटर दूध देती थी, अब दुहने नहीं दे रही, प्लीज मदद कीजिए’
ग्वालियर। अक्सर आपने देखा होगा कि शिकायतकर्ता विवाद, चोरी आदि की शिकायत लेकर थानों में पहुंच जाते हैं, लेकिन भिंड जिले के नए गांव थाने में कोई शिकायतकर्ता बदमाश या अपराधी किसी घटना की सूचना देने नहीं, बल्कि अपनी भैंस की शिकायत करने पहुंचा. नया गांव निवासी बाबूलाल नाम का किसान अपनी भैंस की शिकायत लेकर थाने पहुंचा.
बाबूलाल ने पुलिस को बताया कि भैंस उसे दूध नहीं पिला रही है, इसलिए पुलिस को उसकी भैंस को दूध पिलाने में मदद करनी चाहिए. पहले तो सिपाहियों ने बाबू लाल को भगा दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद वह फिर भैंस को लेकर थाने पहुंचा, अंत में पुलिस ने बाबूलाल की सहजता को देखकर उसे एक शिकायत आवेदन लिखा. पुलिस ने आवेदन लेने के बाद पशु चिकित्सक की मदद से बाबूलाल की समस्या का समाधान किया.
शनिवार की शाम भिंड जिले के नयागांव थाना में गांव में ही रहने वाला बाबूराम जाटव नाम का किसान पहुंचा. बाबूलाल अपने साथ भैंस भी लेकर थाने पहुंचा, सिपाहियों ने उससे आने की वजह पूछी तो बाबूलाल ने बताया कि उसकी भैंस दूध नहीं दे रही है, इसलिए मदद मांगने आया. सिपाहियों ने ये सुनते ही बाबूलाल को पगला समझ कर भगा दिया. थोड़ी देर बाद बाबूलाल फिर से भैंस लेकर थाने पहुंच गया.
इस बार थाना प्रभारी हरजेंद्र सिंह की नज़र बाबूलाल पर पड़ी, उन्होंने भैंस के साथ थाने आने के वजह पूछी. बाबूलाल ने बताया कि साहब मेरी भैंस महीनेभर से दूध नहीं दे रही है. पहले पांच लीटर दूध देती थी. थाना प्रभारी ने बाबूलाल को पशु चिकित्सक के पास जाने की सलाह दी, लेकिन वह ज़िद पर अड़ गया. बाबूलाल का भोलापन और सहजता देख थाना प्रभारी ने उससे आवेदन लिखवाया और पशु चिकित्सक के पास भेजा. पशु चिकित्सक ने बाबूलाल को अलग तरीके से दूध निकालने का टिप्स दिया. इसके बाद बाबूलाल ने ही भैंस का दूध निकाला.
किसान रिश्तेदारी में गया तो भैंस ने दूध देना बंद कर दिया
दरअसल, बाबूराम की भैंस ने अक्टूबर महीने में दूसरी बार बछड़े को जन्म दिया था. बछड़े के जन्म के बाद से वो लगातार दूध दे रही थी लेकिन तीन दिन पहले वो रिश्तेदार के यहां आयोजन में गया था. घर लौटा उसके बाद भैंस ने दूध देना बंद कर दिया. बाबूलाल ने बताया कि उससे खूब कोशिश की लेकिन भैंस ने दूध नहीं दिया. आखिर में किसी ने बताया कि टोटके के लिए भैंस की पुलिस से शिकायत करो. इसीलिए वो भैंस को लेकर पुलिस से शिकायत करने पहुंचा, पुलिस और पशु चिकित्सक की मदद से भैंस ने दूध निकालने दिया. अब उसकी शिकायत दूर हो गई.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001