नई दिल्ली। कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक स्थानीय व्यवसायी ने 40 वर्षीय महिला भिखारी के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है. दुष्कर्म की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
पुलिस के मुताबिक स्थानीय व्यापारी आरोपी अब्दुल्ला को हिरासत में ले लिया गया है. घटना नगर निगम की मछली और मांस बेचने वाली एक दुकान के परिसर में हुई. आरोपी अब्दुल्ला परिसर में चलती गाड़ी में दालचीनी और लौंग बेचता था. रात में उसी परिसर में सो रही भिखारी महिला पर उसकी नजर थी.
सुबह-सुबह जब महिला सो रही थी तो अब्दुल्ला ने महिला से जबरदस्ती करने लगा. महिला के विरोध के बाद भी उसने अपनी क्रूरता नहीं रोका. पीड़िता के विरोध करने के बावजूद व्यापारी ने महिला के साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया. रेप के बाद ज्यादा खून बहने से पीड़िता की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपी अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी में भिखारी महिला के साथ हुए बलात्कार और हत्या की पुष्टि हुई है. कैमरे में हैवानियत साफ नजर आ रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है.