अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई होने के बाद से जिलेभर के अपराधियों में दहशत का माहौल था, लेकिन अब पुलिसकर्मियों की नाकामी की वजह से अपराधियों के दिल से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. पुलिस की लापरवाही से पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. राजेंद्रग्राम के बाद अब भालूमाड़ा थाने से एक आरोपी फरार हो गया है. वहीं एसपी ने लापरवाही बरतने वाले 2 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है. इसके अलावा SP ने MP-CG टाइम्स से बताया कि आरोपी पर 10 हजार का इनाम रखा गया है.
दरअसल, भालूमाडा थाना से बुधवार की रात ब्लैक मेलिंग का आरोपी पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया. पुलिस विभाग द्वारा फरार आरोपी को पकड़ने के लिए विभागीय टीम बनाकर खोजबीन की जा रही है. ब्लैक मेलिंग के आरोप में 5 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद पुलिस की गिरफ्त में 4 आरोपियों में से एक आरोपी बब्बू बंसल फरार हो गया.
ब्लैकमेलिंग के आरोप में धाराएं थे 5 अरोपी
भालूमाड़ा थाना में एक महिला ने शिकायत की थी. आरोपी आपत्ति जनक वीडियों बनाए हैं, वीडियोे के एवज में बलात्कार का झूठा रिपोर्ट करवाने की धमकी देकर 3 लाख रुपये की मांग की गई. इसके बाद चारों व्यक्तियों ने जेब में रखे 7 हजार रूपये लूट लिए. उसका एटीएम कार्ड का पिन नंबर पूंछकर उसे भी जबरदस्ती रख लिया था. पुलिस ने पांचों आरोपियों संध्या बंसल, रिषभ मिश्रा, मो. हुसैन और नयूम खॉन, बब्लू बंसल (अनिल) को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बब्बू बंसल थाना से गिरफ्तारी के बाद फरार हो गया था.
इन धाराओं में दर्ज था मामला
पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर जांच करने के लिए निर्देश दिए थे. अपराध क्रमांक 441/21 धारा 388, 389, 394, 395, 506 ताहि0 कायम कर विवेचना में लिया गया था. इस मामले में सहायक उपनिरीक्षक गोविंद प्रसाद प्रजापति और प्रधान आरक्षक सूर्यबान को लाइन अटैच कर दिया गया है. मामले की तफ्तीश जारी है.
MP-CG टाइम्स से बातचीत में एसपी अखिल पटेल ने बताया कि लावरवाह ASI और मुंशी को लाइन अटैच किया गया है. इसके साथ ही फरार अपराधी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है. दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच जारी है.
बता दें कि 30 अगस्त को राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत बस स्टैंड राजेंद्रग्राम से दो आरोपित जिन्हें 2 पुलिसकर्मी अनूपपुर जिला जेल लेकर जा रहे थे. पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत फरार हो गए थे. मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक और होमगार्ड विभाग के एक आरक्षक को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने सस्पेंड कर दिया गया था.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें