छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh: युवा बेरोजगार हेयर ड्रेसिंग सलून कर रहा ट्रेंड, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा अंतर्गत ग्राम टटेंगा के एक युवा बेरोजगार का सैलून इन दिनों जमकर चर्चा में है इस युवा बेरोजगार का नाम भूपेंद्र कौशिक है और इसमें ग्रेजुएट तक की पढ़ाई की है 22 वर्षीय भूपेंद्र कौशिक ने पहले तो रोजगार की तलाश की जब उसे रोजगार नहीं मिला तो अंत में उसने वही व्यापार अपनाया जो सेन समाज का पारंपरिक व्यापार है आज वह सैलून खोलकर व्यापार कर रहे हैं और उसने उस दुकान का नाम भी युवा बेरोजगार हेयर कटिंग सलून लिखा है जो कि इन दिनों बालोद जिले में ट्रेंडिंग पर है।

2500 रुपये की थी उम्मीद

युवा बेरोजगार हेयर कटिंग सैलून के संचालक भूपेंद्र कौशिक ने बताया कि उन्हें काफी लंबे समय तक 2500 रूपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता की उम्मीद थी जिसका वादा प्रदेश की सरकार ने किया था ।जब उसे रोजगार नहीं मिला तब उसने अंततः सैलून के व्यवसाय करने का निर्णय लिया। उनका कहना है कि अभी वह सैलून के व्यवसाय में खुश है परंतु उन्हें सरकार से उम्मीदें थी भी उम्मीदें टूट गई है गुस्से में आकर उन्होंने अपने सैलून का नाम युवा बेरोजगार सैलून रखा है।

युवा बेरोजगार के साथ ठगी

युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष टुमन साहू ने बताया कि ग्राम में खुला है यह सैलून काफी चर्चा का केंद्र बना हुआ है उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां पर एक तो सरकार पहले वादा करती है फिर वादे से मुकर जाती है और जब उसका सिहासन डोल रहा है तब शासन को बेरोजगारों का ख्याल आ रहा है हमें पता है कि वही रटर उठाया जवाब मिलेगा कि हम समिति बनाएंगे जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। तब तक उनका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा और युवा बेरोजगार हमेशा की तरह ठगे हुए रहेंगे।

Source link

Show More
Back to top button