प्राइवेट पार्ट काटकर कातिलों ने मार डाला: बेरहमी से गला भी काटा, फोन कर बुलाया और दी खौफनाक मौत
Young man murder by cutting his private part in Nalanda: बिहार के नालंदा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स की न सिर्फ हत्या कर दी गई बल्कि हत्या के बाद उसके शव के साथ भी बेरहमी से व्यवहार किया गया. इस शख्स की हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया.
क्या है पूरा मामला?
Young man murder by cutting his private part in Nalanda: नालंदा जिले के चेरो ओपी अंतर्गत हिराजीत तीन मोहानी के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र के विरजू मिल्की गांव निवासी अभिनव उर्फ विकास कुमार के रूप में की गयी है.
Young man murder by cutting his private part in Nalanda: अभिनव हरनौत में रहकर ड्राइवर का काम करता था. मृतक के परिजनों का आरोप है कि किसी ने उन्हें ब्लॉक के पास बुलाया था. परिजनों ने जब उसे फोन किया तो उसका मोबाइल बंद मिला.
सुबह अभिनव का शव हीराजीत तीन मोहानी से बरामद किया गया. शरीर के कुछ हिस्सों पर धारदार हथियार से हमला किया गया और गुप्तांग भी काट दिया गया.
पुलिस ने क्या कहा ?
सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि रविवार की सुबह चेरो ओपी अंतर्गत हीराजीत तिमोहनी के पास एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया.
Young man murder by cutting his private part in Nalanda: शव की पहचान अभिनव उर्फ विकास कुमार के रूप में की गई है. उसकी गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर निशान पाए गए. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS