MP में चलती ट्रेन से गिरते लड़की का VIDEO: लोगों ने चेन खींचकर रुकवाई ट्रेन, प्लेटफॉर्म पर मच गई चीख-पुकार
Girl Foot Slipped in Moving Train VIDEO of Jablpur: जबलपुर में चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त पैर फिसलने से एक लड़की प्लेटफॉर्म से नीचे गिर गई. जिससे वह घायल हो गयी. उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा शुक्रवार को जबलपुर के मदन महल स्टेशन पर हुआ. जिसका वीडियो रविवार को सामने आया.
Girl Foot Slipped in Moving Train VIDEO of Jablpur: वीडियो में दिख रहा है कि मदन महल स्टेशन पर श्रीधाम एक्सप्रेस ट्रेन समय पर चलने लगती है. इसी बीच एक लड़की दौड़ती हुई आई और चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया. वह चिल्लाने लगी.
चेन खींचकर ट्रेन रोकी
Girl Foot Slipped in Moving Train VIDEO of Jablpur: वहां खड़े लोगों ने लड़की को बचाने की कोशिश की. लेकिन वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच के गैप से नीचे गिर गई. बाद में ट्रेन में सफर कर रहे लोगों ने चेन खींचकर ट्रेन रोकी.
लड़की भोपाल जाने के लिए ट्रेन में चढ़ी थी
जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि कटनी निवासी काजल दुबे जबलपुर आई थी। उन्हें किसी काम से भोपाल जाना था. वह ट्रेन पकड़ने मदनमहल स्टेशन पहुंची थी। जब वह प्लेटफार्म पर पहुंची तो देखा कि ट्रेन चल पड़ी है. उसने दौड़कर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, तभी हादसा हो गया. उनके हाथ-पैर में चोट लगी है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS