छत्तीसगढ़वीडियोस्लाइडर

PCC चीफ दीपक बैज का टूटा मंच, VIDEO: प्रदेश अध्यक्ष ने लगाई छलांग, हादसे से मच गई खलबली, कांग्रेसियों में दिखी जमकर गुटबाजी

Video of Deepak Baij stage breaking in Gariaband: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. इसी सिलसिले में आज दीपक बैज गरियाबंद पहुंचे. जहां स्वागत सभा के दौरान मंच टूट गया और एक बड़ा हादसा टल गया.

Video of Deepak Baij stage breaking in Gariaband: मंच गिरने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि मंच गिरने से पहले ही दीपक बैज और अमितेश शुक्ला ने मंच से छलांग लगा दी. वहीं जिले में स्वागत सभा में संगठन में गुटबाजी भी साफ नजर आई.

Video of Deepak Baij stage breaking in Gariaband: दीपक बैज गरियाबंद जिले के दौरे पर पहुंचे. उनके प्रवेश से पहले पैरी कॉलोनी के पास नीरज ठाकुर और डीके ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, जबकि शहर के तिरंगा चौक पर संगठन के सभी बड़े नेताओं ने उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Video of Deepak Baij stage breaking in Gariaband: प्रदेश अध्यक्ष सर्किट हाउस के लिए निकले लेकिन उससे पहले फॉरेस्ट कॉलोनी के पास अमितेश शुक्ला के समर्थकों की भीड़ ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया.

Video of Deepak Baij stage breaking in Gariaband: स्वागत के लिए मंच बनाया गया था, स्वागत सभा शुरू हो चुकी थी लेकिन मंच पर क्षमता से अधिक लोगों के चढ़ जाने के कारण मंच टूटने लगा. इससे पहले कि यह गिरता, पीसीसी चीफ ने छलांग लगा दी. अमितेश को उनके सुरक्षाकर्मियों ने भी संभाला. इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया.

जिलाध्यक्ष से फीडबैक ले रहे बैज

Video of Deepak Baij stage breaking in Gariaband: विधानसभा चुनाव से पहले पीसीसी ने संगठन में सर्जरी करने की तैयारी कर ली है. करारी हार के बाद वे गलती दोहराने के बजाय लोकसभा चुनाव से पहले संगठन में सर्जरी की तैयारी में जुट गए हैं.

Video of Deepak Baij stage breaking in Gariaband: दीपक बैज ने विभिन्न विंगों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से वर्तमान अध्यक्ष की कार्य प्रणाली की जानकारी लेने के साथ ही यह भी जानकारी ली कि नया अध्यक्ष कौन बेहतर हो सकता है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button