छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में 5 रुपये में भरपेट खाना: कांग्रेस सरकार में बंद किए गए थे दाल भात सेंटर, जानिए फिर कितने जिलों में खोलने की तैयारी ?

Sai government will open Dal Bhaat Center in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की रमन सरकार के दौरान पूरे राज्य में दाल-भात केंद्र खोले गये थे. जहां 5 रुपये में खाना दिया जाता था. साल 2018 में कांग्रेस की सरकार आई, जिसके बाद साल 2019 में दाल भात केंद्र बंद कर दिए गए. अब एक बार फिर राज्य में दाल भात केंद्र खोलने की तैयारी चल रही है.

दाल भात केंद्र क्या है ?

Sai government will open Dal Bhaat Center in Chhattisgarh: राज्य की बीजेपी सरकार ने मजदूरों को रियायती दरों पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए दाल भात केंद्रों की योजना शुरू की थी. दाल भात केंद्र पर 5 रुपये में दाल, चावल, सब्जी और अचार दिया जाता था. इसके लिए जगह-जगह केंद्र खोले गये थे, जिनका संचालन सरकार द्वारा किया जाता था.

Sai government will open Dal Bhaat Center in Chhattisgarh: दाल-भात केंद्र के लिए चावल की आपूर्ति पीडीएस दुकानों से की गयी थी. दाल भात केंद्र खुलने से बाहर रहने वाले लोगों, मजदूरों और गरीबों को कम कीमत पर भरपेट भोजन मिल सकेगा.

घोषणा के बाद सेंटर शुरू होने का इंतजार

Sai government will open Dal Bhaat Center in Chhattisgarh: कोरबा जैसे श्रमिक बाहुल्य जिले के लिए यह योजना काफी कारगर है. यहां बड़ी संख्या में श्रमिक अपने घरों से बाहर आते हैं और विभिन्न बिजली संयंत्रों, कोयला खदानों और उद्योगों में काम करते हैं.

Sai government will open Dal Bhaat Center in Chhattisgarh: ऑटो चालक राहुल ने बताया कि पांच रुपये वाला दालभात केंद्र चालू रहेगा. हम समय पर घर नहीं पहुंच पाते. अगर आपको 5 रुपये में खाना मिल जाए तो बहुत अच्छा है. मजदूर अनिल झा ने बताया कि सामान्य होटल में खाना खाने पर भी 100 रुपये खर्च हो जाते हैं. दाल भात केंद्र खुलने से गरीबों को काफी फायदा होगा.

Sai government will open Dal Bhaat Center in Chhattisgarh: कोरबा विधानसभा से चुनाव जीतने वाले लखन लाल देवांगन श्रम मंत्री भी हैं. जिन्होंने दाल भात केंद्र खोलने की घोषणा की थी. लखन लाल देवांगन ने कहा कि कोरबा सहित 9 जिलों में 27 केंद्र खोले जायेंगे. इसकी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं.

Sai government will open Dal Bhaat Center in Chhattisgarh: उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि रमन सरकार के दौरान श्रमिकों को 5 रुपये में भरपेट भोजन मिलता था. कांग्रेस सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया. 7 जिलों में दोबारा खुल गए हैं. 9 जिलों में खुलेगा. कोरबा में तीन स्थानों पर खुलेगा.

गरीबों के लिए लाभकारी योजना

Sai government will open Dal Bhaat Center in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक तरफ स्कूलों में भोजन आमंत्रण की शुरुआत हो चुकी है, वहीं अब दाल-भात केंद्र खोलने की प्रक्रिया भी चल रही है. भाजपा नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने से पहले ही लोगों को दाल भात केंद्र का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button