खेलट्रेंडिंगराष्ट्रीय

Virat Kohli ने कोच राहुल द्रविड़ के सवालों का दिया जवाब, WTC Final को लेकर कही बड़ी बात, देखें वीडियो

Virat Kohli Interview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट मैच में टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया। कोहली ने इस मैच में 186 रनों की पारी खेली और तीन सालों का शतकों का सूखा भी समाप्त कर दिया। कोहली को इसी के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। वहीं मैच के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने उनका इंटरव्यू लिया जिसमें कोहली ने कई मुद्दों पर चर्चा की।

ये शतकीय पारी देखना बेहद खास था- राहुल द्रविड़

विराट कोहली जब शतक जड़ते हैं तो हर कोई उनका मुरीद हो जाता है। ऐसा ही कोच राहुल द्रविड़ के साथ भी हुआ। उन्होंने इंटरव्यू की शुरुआत में कहा कि ‘मैंने कई बार आपके शतक को टीवी पर देखा है, लेकिन इसे कोच के रुप में अपनी आंखों के सामने देखना बेहद ही खास पल था।’

क्या इंग्लैंड में भी इसी तरह खेलेंगे विराट कोहली ?

इस इंटरव्यू में कोच राहुल द्रविड़ विराट कोहली से इंग्लैंड में वे किस तरह खेलेंगे इसके बारे में पूंछते हैं जिसपर विराट अनोखे अंदाज में जवाब देते हैं। विराट कहते हैं कि ‘मैं हर जगह के हिसाब से खुद को बदल लेता हूं और जब इंग्लैंड में खेलूंगा तो वहां अलग रुप दिखेगा और अहमदाबाद में अलग। वो ये भी कहते हैं कि हर किसी को मैच की कंडीशन के हिसाब से खुद को बदल लेना चाहिए।’

Virat Kohli Rahul Dravid Interview: पूरा इंटरव्यू देखने के लिए यहां क्लिक करें

WTC Final को लेकर विराट कोहली ने कही ये बात

इस खास इंटरव्यू में विराट कोहली ने ये भी कहा कि ‘मैं कभी भी सेंचुरी के लिए नहीं खेलता ये तो अच्छा खेलने पर मिल जाती है। उन्होंने कहा कि ‘मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल को लेकर काफी उत्साहित हूं और इसमें मैं बेहद ही अच्छे माइंडसेट और शांति के साथ जा रहू हूं और उम्मीद है इसका नतीजा अच्छा होगा।’

Source link

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button