सांकेतिक फोटो
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के काम में लापरवाही बरतने पर दो रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। जिला पंचायत सीईओ ने गुरुवार को उनकी बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया। पिछले तीन माह में तीन रोजगार सहायकों की नौकरी जा चुकी है।
सहायक परियोजना अधिकारी नारायण बंजारा ने बताया कि, ग्राम पंचायत चिन्नाकवाली के रोजगार सहायक रमेश कोर्राम योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही कर रहे थे। साथ ही जनपद स्तर पर योजना की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में लगातार अनुपस्थित थे इसके चलते उन्हें सेवा पृथक कर दिया गया।
वहीं मिरतुर के रोजगार सहायक सुकमन कडती बिना सूचना के लंबे समय से अपने कार्य से अनुपस्थित रहने के चलते उन्हें सेवा से बर्खास्त किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों रोजगार सहायकों पर सीईओ जिला पंचायत ने कार्यवाही की हैं। इससे पहले मुरदण्डा के रोजगार सहायक दुर्गा रत्नम की सेवा समाप्त की गई थी।