छत्तीसगढ़स्लाइडर

ट्रक ड्राइवरों का स्टेयरिंग छोड़ आंदोलन: धमतरी में छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर किया जाम, धरने पर बैठे

विस्तार

छत्तीसगढ़ में ट्रक ड्राइवरों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार से आंदोलन शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में ट्रक खड़े कर चालक धरने पर बैठे हैं। उन्होंने धमतरी में छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर को जाम कर दिया है। इसके चलते छोटे-बड़े कई वाहन फंस गए हैं। चालकों ने इसे स्टेयरिंग छोड़ों आंदोलन का नाम दिया है। यह सारे ट्रक ड्राइवर ओडिशा के हैं और वहीं की सरकार के खिलाफ 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। 

ओडिशा के ट्रक चालक चाहते हैं कि सरकार को उनके परिवार के लिए बीमा देना चाहिए। रिटायरमेंट के बाद भत्ता, आर्थिक मदद और आर्थिक सुरक्षा सहित अन्य मांग कर रहे हैं। ड्राइवरों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नही होती, यह आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान कोई भी ड्राइवर गाड़ी नही चलाएगा। उन्होने बताया कि यह मांग वे पिछले तीन सालों से कर रहे है, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है। 

Source link

Show More
Back to top button