छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में ग्रामीणों ने जवानों को पीटा: सड़क पर भारी वाहनों को रोकने पर हंगामा, फायरिंग के बाद तनाव का माहौल, देखिए VIDEO

Tripura Rifles soldiers beaten with sticks by villagers in Raigarh: रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र में त्रिपुरा राइफल्स के जवानों को ग्रामीणों ने लाठियों से पीटा। छाल क्षेत्र में एसईसीएल बायपास मार्ग से प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को रोकने से लोग नाराज थे।

Tripura Rifles soldiers beaten with sticks by villagers in Raigarh: इसी बात को लेकर शुक्रवार की दोपहर जवानों और ग्रामीणों के बीच मारपीट हो गयी. लोगों की मानें तो इस दौरान फोर्स ने फायरिंग भी की. जिसके बाद उन्होंने जवानों पर पथराव कर दिया. जिसमें कुछ ग्रामीण और जवान घायल हो गये.

Tripura Rifles soldiers beaten with sticks by villagers in Raigarh: स्थानीय लोगों के मुताबिक एसईसीएल प्रबंधन द्वारा बायपास रोड बंद करने की कई बार शिकायत छाल पुलिस से की गई थी। इसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं देने से ग्रामीण नाराज हो गये. फिलहाल एसईसीएल बायपास के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं, जिसके कारण सड़क पर सैकड़ों वाहनों की कतार लगी हुई है. लोडिंग तिथि दोनों तरफ से बंद है।

पुलिस मौके पर पहुंची

Tripura Rifles soldiers beaten with sticks by villagers in Raigarh: बताया जा रहा है कि इस घटना की जानकारी मिलते ही छाल पुलिस के अलावा खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची. विवाद को सुलझाने का प्रयास किया गया. ग्रामीणों को समझाइश दी गई है। फिलहाल तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस और ग्रामीण मौके पर हैं.

सीआईएफ और ग्रामीणों के बीच विवाद

Tripura Rifles soldiers beaten with sticks by villagers in Raigarh: छाल थाना प्रभारी तीर्थनाथ त्रिपाठी का कहना है कि सूचना मिली थी कि सीआईएफ और ग्रामीणों के बीच विवाद हुआ है। मैं मौके पर पहुंचकर जांच कर रहा हूं।जांच के बाद ही कुछ कह पाऊंगा। मामले की जांच की जा रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button