ट्रेन के ‘प्राइवेट पार्टी कोच’ में ब्लास्ट: आग लगने से 10 यात्रियों की मौत, 20 लोग जख्मी, बड़ी लापरवाही आई सामने
Train blast death 10 people: तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर शनिवार तड़के एक ट्रेन के खड़े डिब्बे में आग लगने से 10 यात्रियों की मौत हो गई. दक्षिणी रेलवे ने दुर्घटना का कारण डिब्बे में अवैध रूप से ले जाए गए गैस सिलेंडरों को बताया है. दक्षिणी रेलवे के मुताबिक मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है. जिस कोच में आग लगी वह ‘प्राइवेट पार्टी कोच’ था और इसमें सवार यात्री उत्तर प्रदेश के लखनऊ से मदुरै पहुंचे थे.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कोच में सवार 10 यात्रियों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस, फायर ब्रिगेड और बचाव कर्मियों ने शवों को कोच से बाहर निकाला, इसके अलावा रेलवे कर्मी भी आग बुझाने के प्रयास में जुट गए. दक्षिणी रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आग शनिवार सुबह 5.15 बजे लगी और मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने 7.15 बजे आग पर काबू पा लिया.
कैसे लगी आग
जानकारी के मुताबिक, यह एक प्राइवेट पार्टी कोच था, जो कल (25 अगस्त को) नागरकोइल जंक्शन पर ट्रेन नंबर 16730 (पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस) से जुड़ा था. कोच को अलग कर मदुरै रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया. इस डिब्बे में यात्री अवैध रूप से गैस सिलेंडर लेकर आए थे और इसी कारण आग लग गई. आग लगने की भनक लगते ही कई यात्री कोच से बाहर निकल आए. कुछ यात्री प्लेटफार्म पर ही उतर गये.
यात्रा की शुरुआत लखनऊ से हुई
कोच में सवार यात्रियों ने 17 अगस्त को लखनऊ से यात्रा शुरू की थी. उनका कल (27 अगस्त को) चेन्नई जाने का कार्यक्रम था. वह चेन्नई से लखनऊ लौटने वाले थे. घटनास्थल पर एक सिलेंडर और आलू की एक बोरी बिखरी हुई मिली, जिससे पता चला कि डिब्बे में खाना बन रहा था. कोई भी व्यक्ति आईआरसीटीसी पोर्टल का उपयोग करके निजी पार्टी कोच बुक कर सकता है, लेकिन उन्हें कोच में गैस सिलेंडर या कोई ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोच का उपयोग केवल यात्रा के उद्देश्य से किया जा सकता है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS