जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में दर्दनाक सड़क हादसा: भैंस खरीदकर जा रहे थे घर, अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, 4 लोगों की मौत

4 people died in a road accident in Shivpuri district: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. लोडिंग वाहन में भैंसों को नरवर से धौलपुर ले जाया जा रहा था, तभी लोडिंग वाहन पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में चार भैंसों की भी मौत हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में ब्लास्ट: आग लगने से 10 यात्रियों की मौत, 20 लोग जख्मी, बड़ी लापरवाही आई सामने

जानकारी के मुताबिक यह घटना मगरौनी चौकी क्षेत्र में सुबह 4 बजे हुई. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मगरौनी चौकी पुलिस ने शव को नरवर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. मरने वाले चारों युवक आपस में रिश्तेदार हैं. चारों धौलपुर के रहने वाले हैं, जो लोडिंग वाहन में भैंसों को नरवर से धौलपुर ले जा रहे थे.

शिवराज मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार: विधायक राजेंद्र शुक्ला, गौरीशंकर बिसेन ने मंत्री और राहुल लोधी ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ, जानिए इनके बारे में ?

बताया जा रहा है कि धौलपुर के पुरानी छाबनी और कोटला मोहल्ला के रहने वाले नासिर कुर्रेशी निजामुद्दीन कुर्रेशी (20 वर्ष), सन्नू कुर्रेशी पुत्र सलीम कुर्रेशी (32 वर्ष), समीर कुर्रेशी पुत्र अकील कुर्रेशी (22 वर्ष) और फरमान कुर्रेशी पुत्र सरीफ कुर्रेशी (25 वर्ष) नरवर क्षेत्र से चार भैंस खरीदकर धौलपुर के लिए रवाना हुए थे.

इसी दौरान मगरौनी चौकी क्षेत्र के केरुआ गांव के पास नरवर-भितरवार मार्ग पर पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खंती में जाकर पलट गई. पिकअप लोडिंग वाहन का पिछला हिस्सा केविन के ऊपर जा गिरा. इसके चलते वाहन में सवार चारों युवक कैबिन में ही फंसकर रह गए और उनकी मौत हो गई. इस हादसे में चार भैंसों की भी मौत हुई है.

MP में रफ्तार बनी मौत: बस ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, फिर बेकाबू बस पलटी, 3 लोगों की मौत

आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को मध्य प्रदेश के कटनी जिले में तेज रफ्तार बस बाइक सवारों को रौंदते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई थी. इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई. जबकि बस पलटने से दो दर्जन यात्री घायल हो गये. हादसा शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के सलैया गेट के पास हुआ.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button