BJP जल्द जारी करेगी दूसरी सूची: 64 और प्रत्याशियों के नाम तय, केंद्र से कभी भी मिल सकती है हरी झंडी
भोपाल। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी जल्द ही ऐसी 64 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने की तैयारी कर रही है, जिन पर पिछले चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. इनमें से अधिकतर सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. पिछले दिनों प्रदेश बीजेपी कार्यालय में हुई बैठकों में इन सीटों से चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं. इन्हें केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया गया है. पार्टी ने पिछले हफ्ते ही ऐसी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिन पर उसे लगातार हार मिल रही थी.
प्रदेश भाजपा कार्यालय और मुख्यमंत्री आवास में पिछले दिनों हुईं बैठकों में चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल हुए थे.
सभी ने पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों पर उम्मीदवार उतारने के लिए नाम तय कर लिए हैं. इसकी सूची तैयार कर ली गई है. अधिकांश नाम सर्वेक्षणों के आधार पर भी कुछ नाम तय किए गए हैं, जो केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य के नेताओं को भेजे हैं. उम्मीद है कि सितंबर के पहले सप्ताह में 64 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जायेगी. इससे पहले 39 सीटों पर पहली सूची आई थी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS