स्लाइडर
MP News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की बाघिन डॉटी की फोटो वायरल, शांत मुद्रा में सैलानियों का मनोरंजन करते दिखी
बाघिन डॉटी की वायरल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व देशभर में अपने बाघों के लिए प्रसिद्ध है। यहां से अक्सर बाघों के रोमांचक वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार किसी बाघ या बाघिन का वीडियो नहीं बल्कि एक तस्वीर सुर्खियों में बनी है। हाल ही में रिजर्व की बाघिन डॉटी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल फोटो में बाघिन शांत मुद्रा में पर्यटकों का मनोरंजन करते नजर आ रही है। ऐसा पहली बार हुआ है कि डॉटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इससे पहले कभी भी ऐसी तस्वीर सामने नहीं आई है। पर्यटकों को बाघिन की तस्वीर काफी पसंद आ रही है।