स्लाइडर
MP News: संजय गांधी टाइगर रिजर्व में फिर दिखा बाघ टी-28, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
टी-28 बाघ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घास में खेल रहे बाघ टी 28 का फोटो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। संजय टाइगर रिजर्व दुबरी में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं, बाघों के ऐसे फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने से पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
संजय टाइगर रिजर्व आदिवासी अंचल कुसमी के अंतर्गत आता है यहां चीता, भालू के साथ कई वन्य जीव हैं, लेकिन यहां बाघ काफी प्रसिद्ध हैं। सफेद बाघ मोहन की जन्म स्थली के रूप में इस रिजर्व को जाना जाता है। इसलिए यहां दूर-दूर से सैलानी बाघों को देखने को आते हैं, जहां इस बार उन्हें एक रोचक नजारा देखने को मिला। पर्यटकों ने बाघ टी-28 को घास में खेलते देखा और उसकी फोटोज भी लीं, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।