छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh: नक्सलियों ने शिव मंदिर की पगडंडी पर लगाया तीन किलो का आईईडी विस्फोटक, जवानों ने किया निष्क्रिय

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों की करतूतें जारी हैं। इस पर जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने शिव मंदिर मार्ग की पगडंडी पर ही आईईडी प्लांट कर दिया। समय रहते पता चलने पर जवानों ने रविवार को उसे बरामद कर निष्क्रिय कर दिया। बरामद किया गया विस्फोटक तीन किलों का था। मामला आवापल्ली थाना क्षेत्र का है। 

पुलिस ने बताया कि उसूर ब्लाक के सीतापुर और आवापल्ली के बीच रविवार को रोड ओपनिंग पर सीआरपीएफ 196 बटालियन व  जिलाबल के जवान निकले थे। इस दौरान दोपहर करीब 1.30 बजे सीतापुर कैंप से कुछ दूरी पर शिवमंदिर से करीब 50 मीटर दूर पगडंडी मार्ग पर 3 किलो वजनी एक आईईडी बरामद किया गया। 

सूचना मिलने पर बीजापुर बम स्क्वॉड दस्ता मौके पर पहुंच गए। बीडीएस टीम ने सुरक्षित तरीके से बम को डिफ्यूज कर दिया हैं। इससे जहां एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं नक्सलियों के मंसूबे पर एक बार फिर पानी फिर गया हैं।

Source link

Show More
Back to top button