Save Fuel Save Nature: साइकिल यात्रा पर निकले तीन अधिकारी, नेचर प्रेमियों के कारवां से विदेशी बुजुर्ग भी जुड़ा
‘सेव फ्यूल सेव नेचर’ का संदेश देने के लिए तीन दोस्तों ने निकाली साइकिल यात्रा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश में जबलपुर के सिहोरा में एक विदेशी बुजुर्ग यात्री प्रकृति प्रेमियों से प्रभावित होकर साइकिल यात्रा में शामिल हो गए। दरअसल, छत्तीसगढ़ के तीन दोस्तों ने लोगों में ‘सेव फ्यूल सेव नेचर’ का संदेश देने के उद्देश्य से साइकिल यात्रा निकाली। ये यात्रा छत्तीसगढ़ से शुरूकर बनारस के लिए रवाना हुई है। ये तीनों दोस्त अकाउंटेंट जनरल विभाग में कार्यरत हैं।
साइकिल यात्रा में शामिल होने वाले विदेशी शख्स का नाम डेविड है। वे लंदन के रहने वाले हैं। उनके पास अनोखी फोल्डिंग साइकिल है। उनकी साइकिल को सभी लोग बड़े उत्साह के साथ देख रहे थे। लंदन के डेविड ने बताया कि वे नेपाल जा रहे हैं।
साइकिल यात्रा शुरू करने वाले संदीप कुमार ने बताया कि उनकी यात्रा का उद्देश्य ईंधन और पर्यावरण को बचाना है। आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में सबका स्वस्थ रहना बेहद कठिन हो गया है। लोग ज्यादा से ज्यादा बाइक का इस्तमाल करते हैं। लेकिन हमें कोशिश करनी चाहिए कि जितना हो सके अपना काम साइकिल से करें। इससे ईंधन की बचत के साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहेगा। संदीप ने बताया कि हमारी साइकिल यात्रा वाराणसी में समाप्त होगी।