मध्यप्रदेशस्लाइडर

MP News: मां ने बुआ को बच्चे को कुछ खिलाने से रोका, गुस्से में उसने तीन साल के मासूम को कुएं में फेंक दिया

छतरपुर में बुआ ने तीन साल के अंश की हत्या कर दी।

छतरपुर में बुआ ने तीन साल के अंश की हत्या कर दी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

छतरपुर जिले के बकस्वाहा में तीन साल के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है। उसकी बुआ ही उसकी कातिल निकली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बुआ को बच्चे की मां ने उसे कुछ खिलाने से रोका था। इसका ही उसे गुस्सा था और उसने भतीजे से बदला लिया। 

मामला जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खमरिया की है। 10 मार्च को फरियादी भूपत लोधी पिता नन्नेभाई लोधी निवासी ग्राम खमरिया ने तीन वर्षीय नाती अंश लोधी के निरपत लोधी के खेत में बने कुएं में मृत अवस्था में मिलने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बक्सवाहा थाना में धारा 174 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। परिस्थितिजन्य साक्ष्य व लोगों के बयानों के आधार पर पाया गया कि अंश लोधी की बुआ दुर्गा बाई लोधी ने ही उसकी हत्या की है।

यह रही वजह ऐसे की हत्या..

दुर्गा बाई लोधी पत्नी जगदीश लोधी निवासी ग्राम देवपुर को मृतक की मां ने बच्चों को खिलाने से रोका था। इसके लिए उसकी बुराई भी की थी। इस पर 10 मार्च को मौका देखकर अंश लोधी को जान से मारने की नीयत से घर से ले गई। गांव के बाहर खेतों पर बने अलग-अलग तीन कुओं पर लेकर गई। वहां खेत मालिक मौजूद थे, इस वजह से वह घटना को अंजाम नहीं दे सकी। तब उसने दोपहर को गांव के बाहर निरपत लोधी के खेत पर बने सरकारी कुएं में अंश लोधी को फेंक दिया, इससे तीन साल के मासूम की मौत हो गई।

गिरफ्तार कर भेजा जेल

मामले में जांच पर दुर्गा बाई लोधी पत्नी जगदीश लोधी उम्र 26 साल निवासी ग्राम देवपुर हाल ग्राम खमरिया के विरुद्ध अपराध धारा 364, 302 आईपीसी का मामला दर्ज किया गया है। उसे उसके मायके से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेजा गया है।

Source link

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button