देश - विदेशस्लाइडर

Tecno Phantom X2 सीरीज दमदार प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9000 SoC के साथ 7 दिसंबर को होगी लॉन्च, जानें खास फीचर्स

Tecno Phantom X की सक्सेसर सीरीज Tecno Phantom X2 जल्द ही लॉन्च होने जा रही है। कंपनी इसे दिसंबर के पहले सप्ताह में दुबई में लॉन्च करने जा रही है। टेक्नो ने पिछले साल Tecno Phantom X सीरीज को लॉन्च किया था जो काफी पॉपुलर रही थी। अब लंदन में एक इवेंट के दौरान कंपनी ने इसकी सक्सेसर सीरीज के लॉन्च की घोषणा कर दी है। इस अपकमिंग सीरीज में कंपनी Phantom X2 और X2 Pro को लॉन्च कर सकती है, ऐसा कहा जा रहा है। सीरीज के बारे में और क्या जानकारी निकलकर सामने आई है, इसके बारे में आपको बताते हैं। 

काउंटरपॉइंट रिसर्च की ओर से लंदन मं एक इवेंट आयोजित किया गया था जिसमें चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Tecno ने Phantom X2 सीरीज के लॉन्च की घोषणा भी की है। Phantom X2 और X2 Pro के साथ ये सीरीज जल्द ही दुबई में दस्तक देने वाली है। कंपनी ने इसके लिए 7 दिसंबर की तारीख निर्धारित की है। सीरीज में कंपनी फोटोग्राफी में और ज्यादा सुधार के साथ आ सकती है। जिससे कि लो-लाइट में भी बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस यूजर्स को मिल सकेगा। इसके अलावा मल्टी एक्सपोजर और कॉम्प्लेक्स एचडीआर शूटिंग मोड भी इस सीरीज में एड किए जा सकते हैं। 

अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Phantom X2 और X2 Pro में MediaTek Dimensity 9000 SoC देखने को मिल सकता है। यह ऑक्टाकोर चिपसेट होगा जिसमें 3 गीगाहर्ट्ज पर Cortex-X2 का एक कोर, 2.85 गीगाहर्ट्ज पर तीन A710 कोर और 1.8 गीगाहर्ट्ज पर चार पावर एफिशिएंट कोर देखने को मिल सकते हैं। कंपनी ने इसके बारे में दावा किया है कि सीरीज में कंपनी की बेस्ट इनोवेशन देखने को मिलेगी। इसमें टॉप एंड चिपसेट होगा जो कि TSMC 4 nm प्रोसेस पर आधारित होगा। इसकी मदद से कंपनी स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस और कम पावर खपत देने का वादा करती है। 

आपको बता दें कि टेक्नो ने पिछले साल इसके पहले Tecno Phantom X को लॉन्च किया था। यह मई 2021 में लॉन्च किया गया था। फोन को 25,999 रुपये की कीमत में उतारा गया था। इसमें 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिग के साथ आता है। परफॉर्मेंस को और अधिक बढ़ाने के लिए यह 5GB तक वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Show More
Back to top button