छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में शराब पिलाकर दोस्त का कत्ल: IG बंगले के पास झाड़ियों में फेंकी लाश, पढ़िए शाहरूख खान मर्डर मिस्ट्री

Shahrukh Khan murder by drinking alcohol in Durg: भिलाई में उधार में दिए डेढ़ लाख रुपए नहीं लौटाने पर शाहरुख नाम के युवक की हत्या उसके ही दोस्त ने कर दी। पत्थर से सिर कुचलकर लाश IG बंगले के पास झाड़ियों में फेंकी गई थी।

Shahrukh Khan murder by drinking alcohol in Durg: सीसीटीवी फुटेज और शाहरूख के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर दुर्ग के जयंती नगर निवासी आकाश नंदनवार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

Shahrukh Khan murder by drinking alcohol in Durg: आकाश ने बताया शाहरूख उसे उधार के पैसे नहीं दे रहा था और उसका कॉल भी रिसीव नहीं करता था। इसलिए उसने शाहरूख की हत्या की प्लानिंग कर ली थी। 23 फरवरी को किसी दूसरे के मोबाइल से उसे कॉल कर मुलाकात की।

Shahrukh Khan murder by drinking alcohol in Durg: फिर बाइक से दोनों भिलाई के 32 बंगला के पास पहुंचे। यहां रेलवे ट्रैक के पास दोनों ने मिलकर शराब पी। इसी दौरान वहां रखे सीमेंट के स्लैब से शाहरूख का सिर कुचल दिया।

शव की जांच की गई तो शाहरूख के पास से साइकिल स्टैंड की पर्ची मिली इससे पता चला कि वो इंदिरा मार्केट साइकिल स्टैंड में काम करता था। जब पुलिस ने उसके दोस्तों से पूछताछ की तो पता चला कि उन लोगों ने उसे आखिरी बार दुर्ग आईडीबीआई बैंक पोलसाय पारा के सामने देखा था। आसपास के खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज में शाहरूख एक शख्स के साथ बाइक पर जाता दिखाई दिया।

दोस्तों ने बताया कि अनजान युवक खोज रहा था शाहरुख को

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज शाहरूख के दोस्तों और परिजनों को दिखाया तो उन लोगों ने आरोपी की पहचान आकाश नंदनवार निवासी जयंती नगर दुर्ग के रूप में की।

उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को वो बाइक से शाहरूख को खोज रहा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर आरोपी हत्या करना स्वीकार किया।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button