जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

‘पुलिस मेरे कब्जे में है, कोई कुछ नहीं कर सकता’: डिंडौरी में महिला से मारपीट और रेप करने की धमकी, जानिए पुलिस पर कौन से लगे इल्जाम ?

गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में ग्राम रोजगार सहायक और एक अन्य साथी पर एक महिला से गाली गलौज, मारपीट और छीना झपटी करने के आरोप लगे हैं। दोनों युवकों पर महिला से मारपीट और कपड़े फाड़ने का आरोप है। साथ ही परिवार वालों को जान से मारने और महिला सेे रेप करने की धमकी दी गई है। पूरा मामला बजाग थाना क्षेत्र का है।

पीड़ित महिला ने बताया कि रोजगार सहायक के द्वारा कहा गया है कि मेरा भाई वकील है, पुलिस मेरे कब्जे में है। मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता। मेरे विरूध्द कोई कार्रवाई नहीं हो सकती है। दोनों युवकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल से शिकायत की गई है।

महिला की शिकायत पर मामला दर्ज

यह घटना बजाग थाना क्षेत्र के ग्राम सैलवार की है,जहां पर पदस्थ रोजगार सहायक मदन नागवंशी ग्राम सैलवार और साथी नरोत्तम ग्राम सैलवार पर महिला ने आरोप लगाए हैं।महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध धारा 294, 323, 506, 452, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

घटना के आधार पर मामला दर्ज नहीं करने का आरोप

पीड़ित महिला के पति ने बताया कि मेरे और घर वालों की अनपस्थिति में दोनों मदन नागवंशी और साथी नरोत्तम घर आये थे। पत्नी से गाली गलौज करने लगे। जब विरोध किया गया तो पत्नी के साथ मारपीट किए हैं। कपड़े फाड़ दिए थे। इस घटना के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। पीड़ितों ने पुलिस पर घटना के आधार पर मामला दर्ज नहीं करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल से शिकायत किए हैं।

बच्चों की लड़ाई से उपजा विवाद

किशोर नागवंशी ने बताया कि 19 फरवरी को बेटा हर्षित नागवंशी सुबह 10 बजे स्कूल एसजे मेमोरियल पब्लिक स्कूल सैलवार गया था। करीब 1 बजे स्कूल की शिक्षिका पार्वती परस्ते फोन कर बताई कि तुम्हारे लड़के हर्षित को स्कूल का जीतेन्द्र सिर में डंडे से मारा है, जिससे खून निकल रहा है। इलाज गोरखपुर प्राईवेट अस्पताल में करा रहे हैं।

इलाज के लिये पैसे मांगने पर मारपीट की

बताया गया कि हर्षित का इलाज के लिये पैसे कम पड़ रहे हैं, जिसके लिए 20 फरवरी को जीतेंद्र के मामा नरोत्तम को फोन लगाकर बोला गया कि हर्षित का इलाज के लिए पैसे कम पड़ रहे हैं, पैसे दे दो। तो नरोत्तम के द्वारा बोला गया कि मैं पैसे नहीं दूंगा, तुमको जो करना है करलो, निपट लूंगा।

पीड़ित महिला ने बताया कि करीब 6 बजे नरोत्तम और मदन नागवंशी दोनों मेरे घर आये थे। इस दौरान घर में कोई नहीं था। इस समय मुझे गालियां दी गई। तुमको इस जगह से भगा देने की धमकी देने लगे तो, मैं आंगन में आकर दोनों को बोली कि तुम मुझे क्यों गाली दे रहे हो, तब दोनों मेरे साथ छीका छपटी ,मारपीट और बाल खीचें हैं, साड़ी, कपड़े फाड़ दिए हैं।

पति और सास ने की बीच बचाव

महिला ने बताया कि घटना के दौरान घर में कोई नहीं था,जब मेरे से मारपीट कर रहे थे,तभी पति और सास आये और बीच बचाव किये है। घर से दोनों जाते हुए कहा कि दोबारा हमसे पैसे मागें तो तुमको व तुम्हारे परिवार को जान से खत्म कर देंगे।

रेप करने की धमकी

आरोप है कि इनके द्वारा जाते समय कहा गया कि कहीं तुम्हारे पत्नी मिलेगी तो रेप कर दूंगा,इसके अलावा अकेले पाकर मरपीट करने की कोशिश करते हैं।

आरोपियों के खिलाफ बढ़ सकती है धारा

बजाग थाना प्रभारी ब्रज किशोर पंडोरिया ने बताया कि घटना मेरे आने से पहले का है,पीड़ित महिला आरोपियों के खिलाफ धारा 354 लगाने की मांग कर रहीं है। इसकी बयान के लिए महिला को डिंडौरी न्यायालय ले जाया गया है,न्यायालय में आरोप सिद्ध होते ही आरोपियों के खिलाफ 354 की धारा बढ़ा दिया जाएगा।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button