मध्यप्रदेशस्लाइडर

शहडोल लोकसभा में कल होगी वोटिंग: आज मतदान दल रवाना, अनूपपुर कलेक्टर ने तीन बदमाशों को किया जिलाबदर

Three criminals in Anuppur District Badar: मध्यप्रदेश के शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। जिसको लेकर अनूपपुर जिला मुख्यालय से गुरुवार को चुनाव सामग्री की लेकर मतदान दल रवाना हो गए। वहीं, अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने तीन आदतन अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की है। इनमें फैजान सफी, देवराज सिंह और हरिवंश श्रीवास्तव शामिल हैं। तीनों यदि जिलाबदर अवधि में जिले में नजर आते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

लोकसभा चुनाव 2024 में शहडोल से कांग्रेस ने विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने मौजूदा सांसद हिमाद्री सिंह को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस में ही मुख्य मुकाबला है।

वहीं, भालूमाड़ा निवासी फैजान सफी उर्फ छोटकू (26 वर्ष) के खिलाफ 9 आपराधिक और छह इस्तगासा प्रकरण दर्ज है। वेंकटनगर थाना जैतहरी निवासी देवराज सिंह (30 वर्ष) के खिलाफ 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पटौराटोला अनूपपुर थाना कोतवाली अनूपपुर निवासी गुड्डू उर्फ हरिवंश श्रीवास्तव (37 वर्ष) के खिलाफ 19 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3.1, धारा-5 की कंडिका (क) (ख) और सहपठित धारा-7 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला बदर किया गया है। जिले की चतुर्दिक राजस्व सीमा और सीमा से लगे हुए मध्यप्रदेश राज्य के जिलों शहडोल, उमरिया और डिण्डौरी चतुर्दिक राजस्व की सीमाओं से एक वर्ष की कालावधि के लिए निष्कासित किया है।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने इस आदेश के प्रभावशील रहने की अवधि में अनावेदकों को बिना लिखित अनुमति के उपरोक्त निर्दिष्ट जिलों की सीमाओं के अंदर प्रवेश नहीं करने के आदेश दिए हैं। अनावेदकों के खिलाफ चल रहे न्यायालयीन मामलों की पेशी तिथियों पर संबंधित थाना प्रभारियों को लिखित सूचना देने पर उपस्थिति की छूट रहेगी। पुलिस की निगरानी में पेशी के तुरंत बाद अनावेदकों को इस आदेश का पालन करना होगा।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button