MP में डिप्टी रेंजर ने लगाई फांसी: पति-पत्नी के बीच होता था विवाद, जबकि वनरक्षक वाइफ ने वाट्सएप पर मैसेज भेजा था ‘मैं आत्महत्या कर लूंगी’
Burhanpur Deputy Ranger Dinesh Navade commits suicide by hanging: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर वन परिक्षेत्र की नावरा चौकी पर पदस्थ डिप्टी रेंजर दिनेश नावड़े ने बुधवार रात करीब 1 बजे वन चौकी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि पति पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। दिनेश नवाड़े की पत्नी बैतूल के चिचौली में वनरक्षक है। दोनों के बीच चल रहे पारिवारिक विवादों के चलते पत्नी ने उन्हें रात में वाट्सएप पर मैसेज भेजा था कि ‘मैं आत्महत्या कर लूंगी’।
लेकिन इससे आहत होकर खुद डिप्टी रेंजर पति दिनेश नवाड़े ने देर रात अपने घर में नायलोन की रस्सी से पंखें के एंगल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह इसकी जानकारी सामने आई। घर की खिड़की खुली थी जिसमें से डिप्टी रेंजर फांसी पर झूलते हुए नजर आए। यहां काफी लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर नावरा चौकी, नेपा पुलिस के अलावा वन अमला और अफसर भी मौके पर पहुंचे।
नावरा रेंज में लंबे समय से पदस्थ थे डिप्टी रेंज
दिनेश नवाड़े की पोस्टिंग बुरहानपुर जिले में ही हुई थी। वह लंबे समय से अलग अलग रेंज में पदस्थ रहे। इसके बाद नावरा रेंज में डिप्टी रेंजर के पद पर पदस्थ थे। बताया जा रहा है कि उनका प्रमोशन भी होने वाला था।
पारिवारिक विवाद के चलते की आत्महत्या- टीआई
नेपानगर थाना टीआई ज्ञानू जायसवाल ने बताया मृतक डिप्टी रेंजर की पत्नी बैतूल के चिचौली में वनरक्षक है। दोनों के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। इस दौरान वन रक्षक पत्नी ने उन्हें सुसाइड करे की धमकी वाला मैसेज भी किया था। मामले की जांच की जा रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS