Ladli Behna Yojna: सीहोर में लाडली बहना योजना के लिए बैंकों में बनाए जा रहे अलग काउंटर, महिलाओं को होगी सुविधा
Ladli Behna Yojana
– फोटो : Istock
विस्तार
मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना आगामी 25 मार्च से शुरू हो जाएगी। ई-केवाइसी, आधार को बैंक से लिंक कराने, डीबीटी तथा बैंकिंग से संबंधित अन्य कार्यों के लिए महिलाएं परेशान होने लगी हैं। सीहोर में बैंकों में अलग से काउंटर बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही बैंकों में बहनों के स्वागत के लिए फ्लैक्स भी लगाए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर प्रवीण सिंह ने गत दिवस आयोजित विशेष डीएलसीसी बैठक में सभी बैंक प्रतिनिधियों से अपनी बैंकों में एक काउंटर अथवा कैबिन लाडली बहना योजना के कार्य के लिए बनाने के लिए कहा था। ताकि बैंक में आने वाली महिलाओं को बैंक संबंधी कार्य कराने में आसानी हो। इससे महिलाओं को ई-केवाईसी, आधार लिकिंग एवं डीबीटी जैसे कार्यों में परेशानी न आए। इसके साथ ही उन्होंने बैंक में आने वाली महिलाओं के लिए स्वागत करने वाला वेलकम फ्लेक्स, बैनर तथा बोर्ड लगाने के लिए भी सभी बैंकर्स से कहा था।