पटवारी से बरामद नगदी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक पटवारी के पास से पांच लाख रुपये से कैश ज्यादा बरामद हुआ है। यह कैश पटवारी ने अपने दफ्तर में मेज की दराज में रखा था। इसी दौरान एसडीएम निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। रुपयों को लेकर स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने पटवारी को सस्पेंड कर दिया है। वहीं रुपयों को भी जब्त कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा को घूसखोरी की शिकायत मिली थी। इसके बाद उन्होंने एसडीएम लक्ष्मण तिवारी को निरीक्षण के लिए पटवारी हल्का नंबर 45 कोहका स्थित कार्यालय में निरीक्षण के लिए भेजा था। जांच के दौरान पटवारी कार्यालय से 5 लाख 26 हजार 305 रुपये बरामद हुए।
एसडीएम ने इस राशि को लेकर जब पटवारी शत्रुहन मिश्रा से पूछताछ की तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। न ही रुपयों के स्त्रोत के बारे में बता पाया। इस पर एसडीएम ने रुपये जब्त कर पटवारी शत्रुहन मिश्रा को निलंबित करने के निर्देश दे दिए।