छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में PMGSY सड़क हो गई चोरी: बस्तर के नक्सलगढ़ में कौन चुरा लिया रोड, जानिए चोरों ने कैसे गायब किया सड़क ?

PMGSY road theft in Bijapur of Chhattisgarh: आपने चोरी की FIR तो सुनी होगी, लेकिन सड़क चोरी की शिकायत नहीं सुनी होगी, लेकिन छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर के बासागुड़ा में पूरी सड़क ही चोरी हो गई है. चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में 2000 मीटर लंबी सड़क को गायब कर दिया.

PMGSY road theft in Bijapur of Chhattisgarh: गायब सड़क का सुराग अब सर्फ PMGSY की वेबसाइट और उस स्थान पर लगे बोर्ड से मिल रहा है, जहां से सड़क चोरी हुई थी। अब गांव के लोग गायब सड़क को ढूंढने की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे हैं. अब पुलिस भी सोच में पड़ गई है कि वह किस आधार पर ग्रामीणों की रिपोर्ट करे।

भ्रष्टाचारियों का खुला खेल

PMGSY road theft in Bijapur of Chhattisgarh: सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी भी दी गई थी कि सड़क 2 मई 2022 को बनकर तैयार हो जाएगी. हद तो तब हो गई जब सुनसान फुटपाथ पर बोर्ड लगा दिया गया कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम के तहत बनाई गई है सड़क योजना.

PMGSY road theft in Bijapur of Chhattisgarh: पुतकल से पटेलपारा तक सड़क भी बनी हुई दिखाई गई। कागजों में दर्ज दस्तावेजों के अनुसार सड़क पूरी हो चुकी है, जबकि धरातल पर सिर्फ कच्ची सड़क है, जिस पर आम आदमी का चलना भी मुश्किल है.

तेलपाड़ा तक लगा सड़क निर्माण का बोर्ड

PMGSY road theft in Bijapur of Chhattisgarh: शिकायतकर्ता ईशु सोनी ने बताया कि उत्केल गांव से पटेल पारा तक सड़क निर्माण का बोर्ड लगा दिया गया है. जब जाकर देखा तो पता चला कि सड़क बनी ही नहीं है. हमने ग्रामीणों और सरपंच पति से भी बात की.

PMGSY road theft in Bijapur of Chhattisgarh: उनका यह भी कहना है कि सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ है. जब सड़क बनी ही नहीं तो सड़क निर्माण का बोर्ड कहां लगाया गया? हमने पुलिस अधीक्षक से चोरी हुई सड़क का पता लगाने को कहा है.

मामला गंभीर है, हम इसकी जांच कराएंगे- कलेक्टर अनुराग पांडे

कलेक्टर अनुराग पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण नहीं होने की खबर मिली है. इस संबंध में पीएमजीएसवाई के अधिकारियों से पूछा गया है कि सड़क क्यों नहीं बनी और यह जानकारी कैसे दी गयी कि सड़क का काम पूरा हो गया है. पूरा मामला गंभीर है, हम इसकी जांच कराएंगे.

महत्वाकांक्षी योजना बर्बाद हो रही है

PMGSY road theft in Bijapur of Chhattisgarh: बस्तर और गांवों को विकास से जोड़ने के लिए यह महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गई। सरकार का उद्देश्य था कि गांव के लोगों को वही सुविधाएं मिलें जो शहर के लोगों को मिल रही हैं.

जब विकास की गति गांवों तक पहुंचेगी तो किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिलेगा और नक्सलवाद पर भी लगाम लगेगी। बीजापुर के बासागुड़ा में जिस तरह से एक पूरी सड़क गायब हो गई है, वह अपने आप में शर्मनाक है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button