Rs 400 crore released during code of conduct in Chhattisgarh: बीजेपी सरकार बनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह लगातार अधिकारियों को उनके कामकाज को लेकर चेतावनी दे रहे हैं. इन चेतावनियों से साफ है कि गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई तय है.
Deshi Bhabhi Hot Dance Video: देसी भाभी ने किया धमाकेदार डांस, वीडियो देख धड़क उठेगा दिल
Rs 400 crore released during code of conduct in Chhattisgarh: एक बार फिर पूर्व मंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर अधिकारियों को आईना दिखाया है. इससे पहले भी रमन सिंह ने कहा था कि अधिकारी बैक डेट पर हस्ताक्षर करेंगे.
Rs 400 crore released during code of conduct in Chhattisgarh: पूर्व सीएम ने ट्वीट कर लिखा, प्रदेश में आचार संहिता के दौरान पीएचई विभाग द्वारा ₹400 करोड़ की राशि कैसे जारी की जा सकती है?
Gungun Gupta Sexy Video: गुनगुन गुप्ता ने Instagram पर शेयर किया सेक्सी वीडियो, आपने देखा क्या ?
विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद भी जो अधिकारी छत्तीसगढ़ को लूटने में लगे हुए हैं और अपनी मनमर्जी चला रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि अब कुशासन का युग नहीं बल्कि जनता की सरकार है।
प्रदेश में आचार संहिता के दौरान पीएचई विभाग द्वारा ₹400 करोड़ की राशि किस प्रकार जारी की जा सकती है?
विधानसभा चुनाव के परिणाम उपरांत भी जो अधिकारी छत्तीसगढ़ को खरोंच-खरोंच कर लूटने में लगे हुए हैं और अपनी मनमर्ज़ी चला रहे हैं वो सभी यह याद रखें कि अब कुशासन का दौर नहीं बल्कि… pic.twitter.com/Ctt8eOXpWH
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 9, 2023
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS